भाजपा चला रही सदस्यता अभियान में दल्लीराजहरा से युवा नेता जयदीप गुप्ता ने जोड़े 3000 से ज्यादा सदस्य , प्रदेश में होगा सम्मान…
दल्ली राजहरा –
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा छत्तीसगढ़ भर में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान 2024 में राज्य भर के भाजपा नेता अपना जोर आजमा रहे हैं और वार्ड वार्ड , गली गली घूम कर सदस्य जोड़ने का कार्य कर रहे हैं ।
इसी तारतम्य में भाजपा के लिए लंबे वक्त से तत्पर , युवाओं के बीच लोकप्रिय माने जाने वाले दल्ली राजहरा के युवा नेता जयदीप गुप्ता द्वारा लगातार सक्रियता से घूम कर सदस्य बनाने का कार्य करते हुए अब 3000 से अधिक सदस्य जोड़ने का कीर्तिमान हासिल किया है ।
अब इस कीर्तिमान पर युवाओं में सक्रियता के लिए मशहूर जयदीप गुप्ता का प्रदेश में सम्मानित किया जाएगा ।
प्राप्त खबरों के अनुसार 3000 से ज्यादा सदस्य जोड़ने वालो को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के साथ भोजन पर चर्चा करने का मौका मिलेगा , जिनमें श्री गुप्ता भी शरीक होंगे।
इस कीर्तिमान पर श्री गुप्ता को उनके चाहने वालों और पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा साथियों ने बधाई प्रेषित की है तथा श्री जयदीप गुप्ता ने लगातार भाजपा की नीतियों को आमजनों तक पहुंचने और सदस्यों को जोड़ते रहने आश्वस्त किया है ।
जानकारी अनुसार बालोद जिले में छाया विधायक के बाद जयदीप गुप्ता ने सर्वाधिक भाजपा का सदस्य बनाया है | 3000 से ज्यादा सदस्य बनने पर सदस्यता श्री सम्मान अवार्ड से प्रदेश भाजपा द्वारा जयदीप गुप्ता को समानित किया जाएगा |
छात्र संघ से ले कर युवा मोर्चा तक श्री गुप्ता ने अपनी कार्यशैली से ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित कर पार्टी से जोड़ा है तथा पूर्व में जनभागीदारी अध्यक्ष के पद पर रहते हुए भी छात्रों को भाजपा से जोड़ने का कार्य किया , इसके परिणामस्वरूप श्री गुप्ता के पास युवाओं की अच्छी टीम मौजूद है और युवाओं में बेहद लोकप्रिय हैं ।
दल्ली राजहरा में जोड़े सर्वाधिक सदस्य , स्थापित कीर्तिमान से प्रदेश स्तर में किया नगर को गौरवान्वित
प्राप्त खबरों के अनुसार सदस्यता अभियान को ले कर प्रदेश से सभी नेताओ को भी जिमेदारी दी गयी थी वही अपनी लोकप्रियता के आधार पर श्री गुप्ता ने सर्वाधिक सदस्य जोड़ा और बालोद जिले के लौह अयस्क नगरी दल्ली राजहरा का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया है जिसके बाद उनकी गिनती राज्य में सर्वाधिक सदस्य जोड़ने वाले पदाधिकारियों की सूची में अंकित है तथा निश्चित ही भविष्य में इसका लाभ पार्टी के द्वारा श्री गुप्ता को प्रदत्त किया जाएगा ।