सक्रिय सदस्यता अभियान 15नवम्बर तक चलेगा।
- जिला भाजपा कार्यालय मोहला में सक्रिय सदस्यों की रूची चस्पा की गई
दिनांक 05/10/2024 को जिला भाजपा कार्यालय मोहला में जिला भाजपा अध्यक्ष मदन साहु जिला महामंत्री द्वय श्री दिलीप वर्मा/नम्रता सिंह जिला भाजपावउपाध्यक्ष खोरबहरा यादव मंडल अध्यक्ष गुलाब गोस्वामी, रतन तारम शत्रुघन चुरेन्द
धरमुराम भुआर्य, योगेन्द्र सिंगने,देवनारायण , देवप्रसादनेताम, राम्हूराम मंडावी, अमित श्रीवास्तव, आदि की उपस्थिति की उपस्थिति मे जिले में चारों मंडल मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी व कौड़ीकसा मे की 135 भाजपा सक्रिय कार्यकर्ताओं की सूची जारी की गई। जिसे भाजपा कार्यालय मोहला में चस्पा किया गया।
जिला भाजपा महामंत्री दिलीपवर्मा ने कहा कि सक्रिय सदस्यता अभियान 15नवम्बर तक चलते रहेगा।
प्रदेश भाजपा कार्यालय द्वारा दिया गया सक्रिय सदस्यता का लक्ष्य समय सीमा मे पूरा कर लिया जायेगा- जिला भाजपा महामंत्री दिलीप वर्मा…
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।