BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
अंबागढ़ चौकीछत्तीसगढ़मोहला-मानपुर

जिला सहकारी कर्मचारी संघ द्वारा अनिश्चित कालीन आंदोलन का आगाज़ दुर्ग मे.?

मोहला:/ छत्तीसगढ़

जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ द्वारा, प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ रायपुर पंजीयन क्रमांक 6685 के आव्हान पर आज 4 नवंबर 2024 से संभाग स्तरीय अनिश्चितकालीन आंदोलन का आगाज किया गया दुर्ग में किया गया। जिले के 19 सहकारी

समिति में कार्यरत समिति प्रबंधक ,सहायक समिति प्रबंधक, लेखापाल ,लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर, विक्रेता चौकीदार एवं दैनिक वेतन भोगी लोग पहला दिवस आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लिए एवं धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी कर ,अपने मांग के समर्थन में शासनका ध्यान आकृष्ट कराया गया। समिति कर्मचारियों की आंदोलन में चले जाने से आज जिले की सभी 19 समितियां में एवं उनके द्वारा संचालित राशन दुकानों में ताला लटका रहा । वहीं समिति द्वारा संचालित गैस एजेंसी भी बंद रहा। कई किसान रवि फसल हेतु खाद बीज के लिए भटकते हुए देखा गया। वहीं राशन दुकानों में भी ताला लटके होने के कारण लोग राशनकार्ड लेकर भटकते रहे।किसानों द्वारा समिति तक जाने के बाद पता चला कि सभी हड़ताल में है, आज खाद बीज भी नहीं मिल पाया। कुछ समिति में बचत बैंक की संचालित किया जाता है वहां भी खाता धारक को खाली हाथ वापस लौटने को मजबूर हुए। जिला संघ के अध्यक्ष भाईलाल देवांगन ने बताया कि प्रदेश सघ के आव्हान पर लंबित 3 सूत्रीय मांगों के समर्थन में 22 अक्टूबर 2024 को जिले में धरना प्रदर्शन कर , प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री ,माननीय सहकारिता मंत्री ,माननीय रजिस्टर सहकारिता ,माननीय खाद्य सचिव के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौपा कर 3 सूत्रीय मांग को पूरा करने का निवेदन किया गया। उसके बाद भी शासन द्वारा इस मांग की पूर्ति नहीं किया गया। मजबूर होकर आज प्रदेश के 13000 कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले गये।


धान खरीदी की तैयारी होगी प्रभावित होगा……
प्रदेश के 2739 धान खरीदी केन्द्रों में शासन द्वारा 14 नवंबर से धान खरीदी करने का फरमान जारी कर चुका है। लेकिन कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने से खरीदी के पूर्व की तैयारी पूरी तरह प्रभावित हुआ है।
मांगे…..
1 प्रदेश के 2058 समितियों को 3 लाख का प्रबंधकीय अनुदान प्रदान किया जाये।
2 सेवा नियम 2018 में आवश्यक संसोधन किया जाये।
3 धान खरीदी नीति में संशोधन कर सुखत मान्य किया जाये।

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट*

Back to top button
error: Content is protected !!