मानपुर मे गौरा – गौरी वाली महोत्सव मे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन..
आयोजन- तेरह दिनों चलने वाली महोत्सव में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम होते है आयोजित
मानपुर में गौरा-गौरी विवाह महोत्सव का 14वां वर्ष हुआ पूर्ण
मानपुर- मानपुर के कोसाराव पारा (गौरा चौक) में प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी गौरा-गौरी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया था। बाल कृष्ण गणेश उत्सव समिति के संरक्षक अविनाश सेन ने बताया कि कोसाराव पारा में विगत 13 वर्षो से गौरा-गौरी विवाह महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, तेरह दिनों तक चलने वाली यह महोत्सव करवा चौथ को गौरा-गौरी व गणपति जी की मूर्ति स्थापना के साथ शुभारंभ होता है साथ ही लक्ष्मी पूजा के रात्रि पारंपरिक बाजे-गाजे के साथ गौरा-गौरी विवाह संपन्न कराया जाता है एवं गोवर्धन पूजा के अवसर पर भव्य रिकाडिंग डांस प्रतियोगिता आयोजन किया जाता है तथा भाई दूज पर शोभायात्रा के साथ नगर भ्रमण करते हुए गौरा-गौरी विसर्जन के साथ महोत्सव का समापन किया गया।
बाल कृष्ण गणेश उत्सव समिति (गौरा-गौरी विवाह महोत्सव) के अध्यक्ष ऋषभ ठाकुर ने महोत्सव में मिले योगदान के लिए समस्त जनप्रतिनिधि गण, कर्मचारीगण, व्यापारीगण एवं नगरवासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि गोवर्धन पूजा के दिन रिकॉर्डिंग डांस सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान तम्मना डांस ग्रुप (कर्रामाड़), द्वितीय मोर मयारू दौना (जबकसा), तृतीय स्थान कनिका एवं साथी ( मानपुर ), युगल नृत्य प्रथम जामनी एवं शालू (राजनंदगांव),
द्वितीय संधू एवं वर्षा (मानपुर), तृतीय सुप्रिया एवं प्रतिभा (मानपुर) इसी प्रकार एकल वर्ग में प्रथम चंदू यादव (खैरागढ़) द्वितीय नागेश्वरी (परालझरी), तृतीया दिशा यादव (परालझरी) ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर मुख्यरूप से मोहला मानपुर विधायक इन्द्रशाह मंडावी, जिला पंचायत सदस्य राधिका अंधारे, सरपंच हरीश लाटिया, मदनलाल साहू, भोजेश शाह मंडावी, मनीष निर्मल, राजू टांडिया, राम केवल विश्वकर्मा, भावेश जैन, तनुज मंडल, सागर सिन्हा , संगीता मिश्रा, राजहंस मंडावी, दिनेश मंडावी, खेमचंद देवांगन सहित समिति के संरक्षक यतीश बघेल, प्रशान्त मरकाम एवं सदस्य अंकित देवांगन, शैलेन्द्र यादव, चँचल सिन्हा, चेष्टा देवांगन, उषा सिन्हा, पियूषा यादव, नेहा यादव, नन्दनी सिन्हा, ममता मेश्राम, दिव्या, तनु, भावना, सपना, कोषाध्यक्ष सत्यव्रत सिन्हा, उपाध्यक्ष वरुण बघेल, सचिव सुनील यादव, सह सचिव राहुल मालेकर का महोत्सव में विशेष योगदान रहा।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।