छत्तीसगढ़मोहला-मानपुर
मोहला दीपावली बाजार मे फटाके से लेकर सभी व्यापारिक दुकान मे.. ग्राहकों की कमी
लागत निकल जाये.. यही हमारी प्राथमिकता.
व्यापार मे ग्राहकों का कम होने से व्यापारीयो मे मायुसी।
दीपावली पर्व का त्यौहार इस वर्ष मौसम के अचानक परिवर्तन होने से बाजार ठंडा दिखाई दे रहा है। फसल कटाई की वजह से बाजार में ग्राहक की संख्या कम होने से व्यापारी मे मायुसी छाई हुई है।
संभावना जताई जा रही है कि, व्यापार के लेनदेन व्यापार पार मैं शीघ्र सुधार होगा।
फटाके व्यापारी का कहना लागत निकल जाये.. इतना ही इस दीपावली पर्व पर पर्याप्त.. फटाका व्यापारी सतीश गुप्ता मोहला।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट