ग्राम परसघाट मे पानी को लेकर … हो रही है परेशानी..
जल जीवन मिशन के लाभ से वंचित है ग्रामीण जन
परसघाट मे पानी की को लेकर
महिलाओं मे होता झगड़ा..
महिलाओं ने बतायी पानी को लेकर अपनी समास्या..
गांव मे05बोरिंग जिस पर पूरा गांव की पेयजल की व्यवस्था संचालित है।
लेकिन बोर मे मोटर की सफाई नही होने से बोरिंग मे थोड़ा थोड़ा आता है पानी, कम समय चलता है पानी। कलेक्टर जनदर्शन मे दिया गया आवेदन, पर कोई अमल नही होने से महिलाओं मे नाराजगी। जनप्रतिनिधि उक्त समास्या की निदान नहीं कर पा रहे हैं। पानी भरने को लेकर आपस मे होता है झगड़ा।
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हो रहे कार्य मे ठेकेदार की घोर लापरवाही। साल बीत जाने के बाद पानी टंकी का निर्माण कार्य प्रांऱभ नहीं। लेकिन पाईप लाईन बिछा दी गई। घर तक कनेक्शन दिए जा चुके हैं। पानी टंकी बनी नहीं तो नल के कनेक्शन का औचित्य किस काम का।
केन्द्र सरकार कीजल जीवन मिशन की योजना का उद्देश्य हर घर मे सुरक्षित व स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति कार्य करना है। परसघाट की महिलाओं व ग्रामीण जनो को इस सुविधा से वंचित है। कहावत है कि, जल ही जीवन है.. मोहला वि.ख. के परसघाट मे पानी के लिए हो रही है परेशानी।