BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
अंबागढ़ चौकीछत्तीसगढ़मोहला-मानपुर

इरा गांव मे विधायक  निधि के कार्यो का हुआ भूमिपूजन  एवं लोकार्पण..

इरागांव में विधायक निधि के कार्यों का हुआ भूमिपूजन एवं लोकार्पण

विधायक ने एक रंगमंच एवं तीन सामुदायिक भवन का दिया सौगात

मोहला: इंद्रशाह मंडावी विधायक मोहला मानपुर (पूर्व संसदीय सचिव छग) गुरुवार को मानपुर विकासखंड के इरागांव के दौरे पर रहे जहां विकास कार्यों का सौगात दिया। विधायक ने इस दौरे ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार के द्वारा कराए गए विकास कार्यों के संबंध में बताया तथा वनांचल क्षेत्र के विकास में कांग्रेस के योगदान का जिक्र किया। नवीन जिला के गठन के साथ अंतिम व्यक्ति तक विकास के पहुंच को सुलभ करने का कार्य कांग्रेस की सरकार ने किया है। सड़क, पुल पुलिया, स्कूल भवन, नवीन तहसील, आत्मानंद स्कूल जैसे अनेकों कार्य साथ ही महिला समूहों के स्वरोजगार के माध्यम से उत्थान, कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी जैसे कार्य कांग्रेस सरकार ने किया है।

विधायक ने इस दौरान इरागांव में सामुदायिक भवन मरार समाज भूमिपूजन विधायक निधि 04 लाख तथा सामुदायिक भवन 03 लाख का लोकार्पण किया साथ ही मदनटोला में रंगमंच लोकार्पण विधायक निधि 02 लाख एवं सामुदायिक भवन लोकार्पण विधायक निधि 03 लाख का विधिवत पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया।

मरार समाज की तरफ से गुहा राम पटेल एवं सरपंच बिरसिंह चोरिया ने विधायक मंडावी एवं जनपद अध्यक्ष दिनेश शाह मंडावी का आभार व्यक्त किया साथ ही ईरागांव में हाइस्कूल भवन स्वीकृति का भी विशेष उल्लेख कर विधायक मंडावी का ध्यानवाद ज्ञापित किया।

दिनेश शाह मंडावी अध्यक्ष जनपद पंचायत मानपुर, सुजान पुरामे, जनपद सदस्य, रामकेवल विश्वकर्मा विधायक प्रतिनिधि, अभिमन्यु मंडावी जनपद सदस्य, चाणक्य मेरिया जनपद सदस्य, लच्छु साबले ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, रामेश्वर कोठारी, रुजनु टेकाम, शत्रुघन गांवरे भूतपूर्व सरपंच, बीरबल चोरिया सरपंच, चतुरसिंह उसेंडी, मुरहा राम, सरजूराम सलामे, भगवानी भंडारी, गुहरीराम पटेल, परस निषाद, कीर्तन नूरेटी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट..

Back to top button
error: Content is protected !!