अंबागढ़ चौकीछत्तीसगढ़मोहला-मानपुर
तेंदूपत्ता फड़ मुंशी संघ जिला मोहला मानपुर अं.चौकी ने अपनी मांग को लेकर सौपा ज्ञापन…
सामाचार..
*छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकरी समिति फड़ मुंशी संघ
जिला- मोहला मानपुर अं.चौकी (छ.ग.)पंजीयन क्रमांक-2213
ने अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन..
मोदी की गारंटी एवं भाजपा के घोषणा पत्र अनुसार छ.ग. तेंदूपत्ता फड़ मुशियों को 25000 रू. प्रतिवर्ष मानदेय की राशि भुगतान करने
प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियो के अंतर्गत समस्त तेंदूपता फड़ मुशियो के प्रमुख मांग एवं समस्याओ के संबंध में आपको अवगत कराना चाहते है. कि, महोदय आपके द्वारा चुनावी वर्ष 2023 में तेंदूपत्ता फड़ मुशियो को कमीशन के अतिरिक्त 25000/- रू. वार्षिक मानदेय आपके घोषणा पत्र में शामिल है। शासन स्तर पर अतिशीघ्र कारगर एवं निर्णायक कार्यवाही करने आपको स्मरण दिलाने हेतु सेवा में प्रस्तुत है।
हमारी मांगे..
- तेंदूपत्ता फड़ मुशियो को 25000/- मानदेय की राशि, भुगतान किया जाये।
- तेदूपत्ता फडमुंशियों की नियुक्ति प्रति वर्ष बंद किया जाये।
इस अवसर पर प्रा. संरक्षक विनोद सिन्हा, प्रा. अध्यक्ष गोपाल सिन्हा,
प्रा. सचिव आशाराम, प्रा. कोषाध्यक्ष गणेश राम ध्रुव, प्रा. मीडिया प्रभारी घेतन गोस्वामी, सदस्य रतन सिंह
संरक्षकश्री गेंदसिंह उहके , अध्यक्ष
कमलेश तुलावी , उपाध्यक्षललित दखने ,
सचिवश्री राजेन्द्र टांडिया ,
सह सचिव श्री परेदशी तारम,
कोषाध्यक्ष श्री रोशन कोड़ोपी ,
मीडिया प्रभारी श्री लालूराम नेताम,
सदस्यसंतराम टेकाम, संजय यादव,
जगत टेकाम, दुलारसिंह नेताम ,
चनऊराम, जयसिंह धावड़े
बिरेन्द्र कचलामें , बिरबल कल्लो
रामकुमार, विनोद यादव , व
तेंदूपत्ता फड़ मुंशी संघ जिला-मोहला मानपुर अं.चौकी के अन्य सदस्य शामिल रहे।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।