मोहला के दशहरा मैदान पर ल़ंकापति रावण व साइबर रावण का पुतला दहन।
मोहला के दशहरा मैदान पर दो -दो रावण का दहन
एक लंकापति रावण दुसरा सायबर ठग रावण.
विजया दशमी को दशहरा मैदान पर दो दो रावण का दहन किया गया
मां दुर्गा देवी संस्थान व ग्राम वासियों के तत्वाधान में आयोजित मोहला के दशहरा मैदान पर दो रावण का दहन किया गया। बच्चों द्वारा राम रावण की युद्व की प्रस्तुति कर
रावण के पुतला दहन किया गया। दूर-दूर से लोग दशहरा मैदान पर रावन दहन को देखने आए।
इस अवसर पर जिला के पुलिस अधीक्षक वाय पी सिंग व दुर्गा देवी संस्थान के पदाधिकारियों
, पुलिस बल व दुरदराज से लोगों की भीड़ रही ।
ज़िले वासियों को जिला पुलिस अधीक्षक ने व मां दुर्गा देवी संस्थान के अध्यक्ष धनंजय पांडे ने विजया दशमी पर्व की
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।