बकरी पालन परिवार पोषण का आधार
बकरी पालन परिवार पोषण का आधार: इंद्रशाह मंडावी
अंबागढ़ चौकी: मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी शुक्रवार को शासकीय मान्यता प्राप्त ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बरगा जिला राजनांदगांव में 10 दिवसीय बकरी पालन आवासीय प्रशिक्षण के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। ज्ञात हो की प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 3 से 12 अक्टूबर तक आयोजित किया गया था जो पूर्णतः आवासीय था। जिसमें मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के 29 प्रशिक्षणार्थियों ने बकरी पालन विषयक प्रशिक्षण का लाभ लिया। यह बरगा स्थित स्वरोजगार संस्थान का 348 वां बैच था। संस्था के निर्देशक विपिन एक्का तथा ऋषभ मिश्रा एवं प्रेमचंद साहू ने बताया कि पंजीकृत प्रशिक्षणार्थियों को बैंक ऑफ़ बड़ौदा से अनुदान सहित लोन दिया जाएगा। कार्यक्रम में डीडीएम नाबार्ड मनोज नायक मौजूद रहे। मोहला-मानपुर विधायक मंडावी भी स्वरोजगार प्रशिक्षण से रूबरू हुए और प्रशिक्षणार्थियों से स्वरोजगार के संबंध में वन टू वन सवाल जवाब किया उन्होंने कहा की बकरी पालन स्वरोजगार के दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
विधायक ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की स्वरोजगार के दिशा में बकरीपालन महत्वपूर्ण साधन है जो न्यूनतम आर्थिक लागत में शुरू हो जाता है एवं अधिक से अधिक लाभ देता है। बकरी के मांस एवं दुग्ध जैसे उत्पाद की बहुत अधिक मांग रहती है। सफल प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत तकनीकी सहयोग लेकर अच्छी नस्ल के बकरी रखकर उन्नत बकरीपालन का व्यवसाय लाभ का गारंटी देता है। बेरोजगारी के दौर में स्वरोजगार की तरफ महिलाओं का कदम बढ़ाना सामाजिक विकास एवं परिवार के आर्थिक उन्मुखीकरण के लिए महत्वपूर्ण है साथ ही यह महिलाओं को आत्मनिर्भर के साथ साथ शसक्त भी बनाता है। विधायक ने आईबी ग्रुप के संचालक बहादुर अली एवं सुल्तान अली से मोहला-मानपुर वनांचल क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसर के संदर्भ में विशेष चर्चा का जिक्र भी किया जिससे वनांचल वासियों के लिए रोजगार के नए साधन उपलब्ध होंगे।
कार्यक्रम के अंत में ग्रुप फोटो लिया गया तथा विधायक ने स्वरोजगार संस्थान परिसर में पीपल के पौधे का रोपण किया।