अंबागढ़ चौकीछत्तीसगढ़मोहला-मानपुर
नवरात्र पर्व पर मोहला के मंदिरो मे रही भीड़
मंदिर मे हुआ हवन, जगह जगह भंडारे काआयोजन
जसगीत की ऱही धूम..
नवरात्र पर्व पर मोहला के मंदिरो मे जरूरत से ज्यादा भीड़ रही।
मोहला के हाथी मंदिर,शीतला मंदिर छुरिया देवी मंदिर,मांदु्र्गा संस्थान मोहला मे स्थापबमेलेश्वरी मंदिर से लेकर सभी मंदिरो मे भक्तजनो की भीड़ देखी गई। मंदिरो मे हवन का कार्य हुआ, जगह जगह भंडारे का आयोजन रखा गया संध्या के समय मंदिरो मे जस गीत गाया गया। चौकी, मोहला
पानाबरस,की महिलाओ ने मंदिरो मे जस गीत प्रस्तुत किया।
जो श्रद्दालुभक्तजनों मे आकर्षण का केन्द्र रह।
श्रद्गा मानस मंडली अम्बागढ चौकी कीमहिलाओ ने बताया कि,
जगह जगह धार्मिक आयोजन के बुलावे पर जातेहै, धर्म जागरण, करना व आगामी उद्देश्य बच्चो को संस्कारित करना तथा बच्चियो को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करना हीलहमारी मंडली करती आ रही है।जिसके लिये हम अनवरत प्रयास कर रहे है।