BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
अंबागढ़ चौकीछत्तीसगढ़मोहला-मानपुर

मोहला तहसील मे कर्मचारियो की कमी.

समय पर  नहीं होता काम..

मोहला तहसील मे तहसीलदार,पटवारी से लेकर रीडर,लिपिक की कमी..कैसे होगा समय पर तहसील का काम.. ?

जिला मोहला के तहसीलो मे तहसीलदार से लेकर ,रीडर,बाबू व पटवारी की कमी…
समय पर नही होता काम
दिनांक से अगले दिनांक बढते जा रहा है पेशी
न्याय के लिये भटक रहे किसान…
जिला मुख्यालय मे मोहला मे लंबे समय से स्थायी तहसीलदार के नियक्ती के मांग क्षेत्र के जनता चाह रही है लेकिन यह मांग पूरी नहीं हो पा रही है। जिससे मोहला तहसील के कई कार्य चाहे वह जमीन का नामातरण हो बंटवारा हो , प्रमाणीकरण , व नक्शा सुधार से लेकर लंबित प्रकरण की व अन्य विवादित मामला हो। मोहला मुख्यालय मे जब भी जमीन संबधी विवाद की बात आती है तो अधिकारियो द्दारा नक्शा फटा पुराना है कहकर पल्ला झाड लिया जाता है। लेकिन जमीन खरीदी बिक्री के लिये उक्त नक्शा का प्रयोग करना कितना उचित है समझ से परे है।वनक्शा कब नया बनेगा कब होगी राजस्व रिकार्ड मे एन्ट्री कहा नहीं जा सकता है। वन भूमि पट्टे का राजस्व रिकार्ड मे किसी प्रकार की आन लाईन एन्ट्री न होने से किसानो को परेशानी हो रही है न तो बी वन खसरा मिल पाता है नही नक्शा । किसानो का परचे का नामांतरण न होने से कैसै बेच पायेगे समय पर किसान धान..। लंबे समय से पदस्थ आर आई पटवारी समय पर किसानो का कार्य नहीं कर पा रहेहै क्यों कि , सैया भये कोतवाल को काहे का डर,
अपनी ढपली अपनी राग को चरितार्थ कर रहे है
वैसे मोहला जिले 05तहसील मोहला मानपुर चौकी खडगांव औधा व 89पटवारी हल्का है। मात्र ,59मे पटवारी पदस्थ है।
विगत कई वर्षो से एक पटवारी को दो हल्के का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया मोहला तहसील मे प्रभारी तहसीलदार केभरोसे कार्य चल रहा है।
बहरहाल जिले के राजस्व विभाग मे पटवारी, तहसीलदार ,बाबू रीडर की स्थायी नियुक्ती कब होगी कहा नही जा सकता लेकिन यह सच है कि जिले का राजस्व विभाग कर्मचारियो की कमी से जूझ रहा है… समय पर किसान का कार्य नही हो पारहा है। किसान न्याय पाने दर दर भटक रहे है
न्यायालय का चक्कर लगाने के लिये विवश है।

Back to top button
error: Content is protected !!