छुरियाडोंगरी मे विधा़यक इन्द्रशाह मंडावी ने क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन…
छुरियाडोंगरी में विधायक मंडावी ने क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन
मोहला- ग्राम छुरियाडोंगरी विकासखंड मोहला में 10 दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियागिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ क्षेत्र के विधायक इंद्रशाह मंडावी ने किया। विधायक ने ग्रामीणों एवं समिति के सदस्यों के साथ पिच पर पूजा अर्चना कर प्रतियोगिता का विधिवत प्रारंभ किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से समिति के अध्यक्ष पालेंद हारमे, हीरामन विश्वकर्मा, अशोक सहारे, हंसराज जमुलकर, दौलत कोरचा, जयपाल, इंदिया बाई कोमरे, श्रीराम कोमरे, भास्कर पौनीकर, ओमप्रकाश हारमें, गणेश कुमेटी, अजय कोरचा, भूपेंद्र हारमे, अजय सहारे, समिति के सदस्य एवम क्रिकेट खिलाड़ी उपस्थित रहे। प्रथम 7000₹ राशि एवं रनिंग ट्रॉफी, एवं द्वितीय 4000 राशि, तृतीय 2000 राशि तथा 1000 रुपए राशि चतुर्थ पुरुष्कार दिया जायेगा।
विधायक ने उद्बोधन स्वरूप खिलाड़ी बंधुओ को शुभकामनाएं प्रेषित किया एवम ईमानदारी से खेल खेलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा की जीवन में खेल अति महत्वपूर्ण है। खेल मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहतर है ही साथ ही खेल के क्षेत्र में करियर के भी अवसर मिलते है जिससे आप आर्थिक रूप से सक्षम हो सकते है तथा देश सेवा का भी महत्वपूर्ण मौका मिलता है। खेल जीवन हमे अनुशासन सिखाता है।