भोज टोला में नवरात्रि पर्व पर माननीय सांसद महोदय संतोष पांडेय जी दो-दिवसीय जस झांकी प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए..
साथ मे जिले व मंडल के भाजपा,पदाधिकारी मदन साहु, नम्रता सिंह , विजयजैन,योगेन्द्र कोडापे, मंडावी, फागुराम नेताम सुभान सिंह हुये शामिल।
सांसद पांडे जी का भोजटोला ने ग्रामीणो ने भव्य स्वागत किया।
ग्रामीणो ने सांसद के सामने ,कन्या छात्रावास भवन व सामुदायिक भवन की मांग रखी
अतिथियो का स्वागत में युवा मोर्चा उपाध्यक्ष वीर नारायण सिंह उईके, किस्मत साहु जगेश्वर साहु,जे,पी, मंडावी,सुरेश यादव, लक्ष्मण चक्करधरी,राजु, ब्रह्मा, रामजी, युवा मोर्चा के कार्य कर्ता रवी, कुन्दन, प्रशांत, अगर सिंह भूपेन्द्र सोरी महीला मोर्चा ईश्वरी बाई,बीराज कुंवर,लता,मैना, मथुरा,सजन बाई शांति,जामुन बाई एवं सभी भारतीय जनता पार्टी के सदस्यो ने किया ।
उक्त कार्यक्रम मे काफी संख्या मे भक्तगण उपस्थित रहे।।