BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
छत्तीसगढ़मोहला

शिक्षकों ने श्यामवाटिका पहुंचकर  की साफ सफाई…

“स्वच्छता ही सेवा ” के तहत शिक्षकों ने श्याम वाटिका पहुंचकर की साफ सफाई ।

मोहला – स्वच्छता पखवाड़ा के अंतिम दिवस गांधी जयंती के अवसर पर “स्वच्छता ही सेवा” के तहत मोहला स्थित श्याम वाटिका में पहुंचकर शिक्षकों ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए सुबह 6:00 से 8:00 बजे तक साफ-सफाई कार्य संपन्न किया l


गौरतलब है की मानपुर रोड स्थित मोहला का एकमात्र श्याम वाटिका ( गार्डन) जो की प्रशासनिक उदासीनता, देख रेख व साफ सफाई के अभाव में खरपतवार से भरा पड़ा है जबकि यहां पर रोज शाम सवेरे लोगों का आना-जाना रहता है। प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट करने एवं लोगों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए स्वच्छता पखवाड़ा के अंतिम दिन “स्वच्छता ही सेवा” का संदेश देते हुए मोहला में निवासरत शिक्षकों का एक समूह गांधी जयंती के अवसर पर श्याम वाटिका पहुंचकर कुछ हिस्सों की साफ सफाई किया साथ ही गार्डन पहुंचने वाले लोगों को स्वच्छता बनाए रखने की अपील की । आने वाले समय में यदि शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता है तो शिक्षक समुदाय पुनः आम लोगों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान जारी रखने की मंशा जाहिर किया है । इस अभियान को सफल बनाने वाले प्रमुख शिक्षकों में मक्खन साहू, सुशील कुमार हिडामे, ठाकुर राम रावते, अश्वनी देशलहरे, देवाला राम मंडावी , नंदकिशोर देशमुख ,वशिष्ठ नागराज , पवन ठाकुर , वेदप्रकाश भुआर्य , चेतन भंडारी ने अपना योगदान दिया ।

Back to top button
error: Content is protected !!