़
भारत सरकार आवासन और शहरीय कार्य मंत्रालय एवं जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में स्वभाव स्वच्छता- संस्कार के प्रसंग पर 17 सितंबर से 01 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है।
इसी संबंध में आज दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को स्वर्गीय लाल श्याम शाह नवीन महाविद्यालय,मोहला एवं नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय ,मोहला में संयुक्त रूप से केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत रैली एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.घनत कुमार जोशी के द्वारा महाविद्यालय के समस्त छात्र एवं छात्राओं , सहायक प्राध्यापकों ,अतिथि व्याख्याता एवं कार्यालयीन सहायक गण को स्वच्छता एवं नशा मुक्ति से सम्बंधित शपथ दिलाई गयीं इसके पश्चात महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में सभी छात्र एवं छात्राओं की स्वच्छता एवं नशा मुक्ति से ओत-प्रोत नारों के साथ रैली निकाली गयीं ।
केंद्र सरकार के इस स्वच्छता पखवाड़े अभियान के तहत निकाली गई रैली में महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं एवं महाविद्यालय में गठित NSS इकाई के वालिंटियर द्वारा महाविद्यालय परिसर से स्वच्छता और नशा मुक्ति का संदेश देते हुए सफाई अभियान को भी निरन्तर जारी रखा गया जिसमे महाविद्यालय के NSS इकाई के वालिंटियर द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया । यह रैली मोहला महाविद्यालय के भवन से शुरू हो कर क्रमशः पोलिस अधीक्षक कार्यालय , जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी कार्यालय , तहसील कार्यालय एवं सरकारी परिसर की सफाई करते हुए अपने नारो के माध्यम से मोहला वासियों को स्वच्छता एवं नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करते हुए केंद्र सरकार के इन अभियानों के संदेश देते हुए महाविद्यालय भवन में समाप्त हुई ।
इस अभियान हेतु दिशा – निर्देश अनुरूप क्रियान्वयन के मुख्य 03 स्तम्भ बनाये गए थे….
- स्वच्छता में जनभागीदारी
- श्रम दान से सम्पूर्ण स्वच्छता
- सफाई मित्र स्वच्छता शिविर…।
स्वच्छता पखवाड़े अभियान एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन पर प्रभारी प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय के समस्त छात्र एवं छात्राओं का एवं समस्त सहायक प्राध्यापक , अतिथि व्याख्याता , कार्यालयीन कर्मचारी गण का आभार व्यक्त किया गया । यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री गोपाल प्रसाद चंद्रवंशी के मार्गदर्शन एवम् नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।