आदिवासी बालक आश्रम कारेकट्टा छात्रवास जर्जर स्थिति मे …
सामाचार.
आदिवासी बालक आश्रम कारेकटटा छात्रावास जर्जर स्थिति में छात्रावास के बच्चें हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर में रुकने पर मजबूर
मानपुर ब्लॉक ग्राम कारेकटटा आदिवासी बालक आश्रम आकस्मिक निरीक्षण में पहुंची बाल संरक्षण आयोग की सदस्य आदिवासी बालक आश्रम की अधीक्षक ने बताया कि 50 सिटर बालक छात्रावास है लेकिन छात्रावास की जो हालात है बहुत ही ज्यादा जर्जर और खराब स्थिति हो चुकी है जो कभी भी एक बहुत बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है छात्रावास की हालत को देखते हुए बच्चे यहां रुकने एवं छात्रावास में रुकने के लिए डरते हैं लगभग अभी छात्रावास में 30 बच्चे पढ़ाई कर रहा है जो उप स्वास्थ्य केंद्र में रुकने पर मजबूर हुए हैं रात के समय उप स्वास्थ्य केंद्र पर बच्चे पढ़ाई करने एवं सोने पर मजबूर छात्रावास की जो हालात है बहुत ही ज्यादा खराब होने की वजह से हमें भी बहुत बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जहां एक तरफ शौचालय भी नहीं है बच्चों को शौचालय के लिए इधर-उधर भटकने पर मजबूर होना पड़ रहा है शासन प्रशासन से हमारी यही मांग है कि हमारे लिए जल्द से जल्द एक नई भवन निर्माण किया जाए अन्यथा एक बहुत बड़ी दुर्घटना कभी भी हो सकती है।