BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोद

राजहरा क्लब में हुआ अंडर 13 और अंडर 15 कैटेगरी का बैडमिंटन टूर्नामेंट

दल्लीराजहरा :-

विगत दिनों जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन के तत्वधान में अंडर 13 और अंडर 15 कैटेगरी का टूर्नामेंट राजहरा क्लब के कोच अमित बादल तिवारी के मार्ग दर्शन में बीएसपी राजहरा क्लब में संपन्न हुआ और इसमें विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया पुरूस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि मुस्ताक अहमद (जिला मंत्री बी.एम.एस) एवं एम.पी. सिंह (बी.एम.एस. केंद्रीय अध्यक्ष) को आमंत्रित किया गया था अतिथियों द्वारा चयनित खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया जिसमे

अंडर 13 में विजेता – अद्विक जैन, उपविजेता – अर्णव दत्ता
15 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों में विजेता – पावनी
उपविजेता – तनिष्का भोयर
*अंडर 15* लड़कों के विजेता – मीत तलरेजा
उपविजेता – अद्विक जैन… रहे
योग्यता के आधार पर नमन कराडे, अनंत जैन, सौम्यजीत सिन्हा, दिव्यांश साहू, अरिजीत दत्ता, अगमजोत, अभिज्ञान द्विवेदी, आदर्श पांडे, वी.शशांक साहू, का चयन 23वी राज्य स्तरीय चैंपियनशीप में हुआ़ है उपस्थित अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्वल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी और उनके कोच अमित बादल तिवारी को भी ढेर सारी बधाइयां दी ।

आपके मार्गदर्शन में बच्चों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है उसके लिए कोच बादल तिवारी भी बधाई के पात्र हैं। उपस्थित अतिथि मुश्ताक अहमद और एम.पी. सिंह ने कहा कि ईसी तरह लगन और मेहनत से प्रयास करते रहे निश्चित ही एक दिन हमारे राजहरा के खिलाड़ी देश का भी प्रतिनिधित्व करेंगे ऐसी हमारी शुभकामनाएं है।
अमित बादल तिवारी
बैडमिंटन कोच राजहरा क्लब

Back to top button
error: Content is protected !!