BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
अंबागढ़ चौकीदल्लीराजहराबालोदमोहला-मानपुर

डायरिया से ग्रसित गाँव पहुँचे श्री मधुसूदन यादव जी पूर्व सांसद, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ग्राम लेडिजोब में ग्रामीणों से की मुलाकात।

डायरिया से ग्रसित गाँव पहुँचे श्री मधुसूदन यादव जी पूर्व सांसद, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ग्राम लेडिजोब में ग्रामीणों से की मुलाकात।

मोहला:- जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने

अम्बागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम लेडिजोब पहुचे पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव दो दिनों पूर्व ग्राम लेडिजॉब में एक नलकूप से पानी पीने से गाँव के करीब 60 से ज्यादा लोगो को डायरिया की परेशानियों से जूझना पड़ा व सभी को ज़रूरी उपचार के लिए स्थानीय कौड़िकसा स्वास्थ्य केंद्र, चौकी स्वास्थ्य केंद्र, व राजनांदगांव में उपचार के लिए भेजा गया था।

डायरिया की जानकारी मिलते ही पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव जी ने अपने कार्यक्रमो को टालकर ग्रामीणों से अस्पताल में उनका हालचाल जानने कौड़िकसा के स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचे व ग्राम लेडिजॉब में पहुँचकर ग्रामीणो से मिलकर वस्तु स्थिति की जानकारी ली व विकासखंड के तहसीलदार, ब्लॉक मेडिकल अधिकारी, जनपद सी ई ओ , पी एच ई के अधिकारियों से चर्चा कर ज़रूरी दिशा निर्देश दिए साथ ही स्तिथि परिस्थितियों को देखते हुवे पी एच ई विभाग के अधिकारी को विगत 6 से 7 दिनों तक टैंकर से पीने का साफ पानी ग्रामीणों को उपलब्ध कराने निर्देशित किया।

मेडिकल की टीम से बातचीत कर उन्हें स्तिथि पर नज़र बनाये रखने को कहाँ गया । ग्रामीणो ने माँग रखते हुवे प्राथमिक शाला की जर्जर हो रहे भवन के लिए मांग किया जिसको तत्काल जनपद सी ई ओ मैडम को निर्देशित करते हुवे । नवीन प्राथमिक शाला भवन की प्रक्रिया को पूर्ण करने के निर्देश देते हुवे। उपस्थित सभी को सजगता से ग्राम में रहकर कार्य करने को कहा पूर्व सांसद मधुसूदन यादव के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष मो मा अ. चौकी मदन लाल साहू, जिला किसान मोर्चा राजनांदगांव हीरेन्द्र साहू, मंडल अध्यक्ष शत्रुघन चुरेन्द्र, पूर्व जिला महामंत्री सावन वर्मा, जिला मंत्री व सरपंच कौड़िकसा योगेंद्र कोड़ापे, जिला मंत्री कैलाश शर्मा, पूर्व जिला मंत्री राजेश सिंघी, मंडल अध्यक्ष कुमर्दा बोधन साहू, जिला संयोजक आई टी सेल खोमन मेश्राम, जिला संयोजक व्यापारी प्रकोष्ठ लक्ष्मण देवांगन, मंडल महामंत्री झनक लाल सोनवानी, संदीप साहू, सरपंच अरजकुण्ड मनोज कोरेटिया, भाजयुमो महामंत्री देवेंद्र सिन्हा, मीडिया प्रभारी याकिब जिलानी, सरपंच करमतरा सुमन गांवरे , मनोहर साहू, उज्ज्वल कसेर, आशिष दिवेदी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

Back to top button
error: Content is protected !!