चिखलाकसाछत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोद

अवैध शराब बिक्री पर लगे अंकुश -इब्राहिम

अवैध शराब बिक्री पर लगे अंकुश -इब्राहिम

चिखलाकसा/दल्ली राजहरा

लगातार छेत्र मे अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन नगर पंचायत चिखलाकसा के उपाध्यक्ष /छ. ग. प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य अब्दुल इब्राहिम सैयद ने कहा शहर के शुरुवात से लेके अंतिम छोर तक अवैध शराब बिकने पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

कई जगहों पर तो अवैध मिनी बार स्वरूप संचालित किया जा रहा है अबकारी विभाग सिर्फ अपना ध्यान बिक्री पर फोकस कर रही है।

तभी कोचीयो को अत्यधिक मात्रा मे शराब मिल पा रहा है शराब दुकान मे लगे सी सी टी वी मे देखा जाये तो सारा सच उजागर हो जायेगा क्यों अपकारी विभाग आँखो मे पट्टी बाधे हुवे मौन है।

जिलाधीश जी ने तत्काल करवाई करने की बात कही है इस दौरान भिखी मसिया अध्यक्ष नगर पंचायत चिखलाकसा, राजू रावटे एवं प्रेमलता पाथोड़े संगीता साहू उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!