News

महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया द्वारा डौंडी तहसील स्तरीय सिन्हा समाज के भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृति प्रदान किया गया व भवन निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर :- सिन्हा समाज ने मंत्री जी का किया आभार व्यक्त।

महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया द्वारा डौंडी तहसील स्तरीय सिन्हा समाज के भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृति प्रदान किया गया व भवन निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर :- सिन्हा समाज ने मंत्री जी का किया आभार व्यक्त।

कुसुमकसा:-

डौंडी दल्ली सिन्हा कलार समाज के मंडलेश्वर,,,,कमलेश्वर सिन्हा ने महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया को दिया धन्यवाद तहसील स्तरीय के लिए 10 लाख के भवन की स्वस्कृति दिया और भवन का निर्माण कार्य भी चालू हो गया जिससे डौंडी तहसील के सिन्हा समाज के तरफ अनिला भेड़िया जी को धन्यवाद दिया डौंडी तहसील मे सिन्हा समाज का 20 हजार से अधिक मतदाता है और आगे समाज के लिए जो भी जनप्रतिनिधि अच्छी विचार रखेंगे उसके लिए सिन्हा समाज भी विचार करेगा हाल ही मे मुख्यमंत्री भूपेश बधेल के द्वारा 50लाख का भवन बालोद जिला मे भी स्वीकृति हुआ है

जिसके लिए सिन्हा समाज मुख्यमंत्री का ऋणी रहेगा इस अवसर पर तहसील के कोषाध्यक्ष ओमकार सिन्हा तहसील के महामंत्री धन्नू सिन्हा ग्राम प्रमुख जगत सिन्हा, रुपनरायण सिन्हा व कुसुम के आसपास के सिन्हा समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे व युवा मितान डोंडी लोहरा विधानसभा अध्यक्ष योगेश सिन्हा जी ने विधायक अनिला भेड़िया जी का आभार व्यक्त किया

Back to top button
error: Content is protected !!