जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पद पर सुरजीत ठाकुर की प्रबल दावेदारी

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पद पर सुरजीत सिंह ठाकुर की प्रबल दावेदारी
मोहला।
जिला कांग्रेस कमेटी मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी के अध्यक्ष पद को लेकर पार्टी में मंथन जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुरजीत सिंह ठाकुर का नाम अध्यक्ष पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार के रूप में उभरकर सामने आया है।
सुरजीत सिंह ठाकुर पिछले 26 वर्षों से कांग्रेस संगठन में सक्रिय रहकर निष्ठा, अनुशासन और सेवा भाव के साथ कार्य करते आ रहे हैं। पूर्व जिला अध्यक्ष के इस्तीफा देने के बाद संगठन ने उन्हें कार्यकारी जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी, जिसे उन्होंने पूरी लगन और ईमानदारी से निभाया।









कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत मोहला में आयोजित प्रेसवार्ता में केंद्रीय पर्यवेक्षक चरण सिंह सपरा ने कहा —
“पार्टी में अब वही लोग आगे बढ़ेंगे जो जमीनी स्तर पर कार्य करते हैं। केवल पद से नहीं, बल्कि प्रदर्शन से पहचान बनेगी। अगर कार्य अच्छा नहीं रहा तो एक वर्ष के भीतर ही बदलाव किया जाएगा।”
अपनी दावेदारी को लेकर सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा —
“मेरे लिए पद नहीं, संगठन सर्वोपरि है। मैंने हमेशा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कांग्रेस की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुँचाने का प्रयास किया है।”
बहरहाल, जिला कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष का चयन कौन होगा, यह संगठन तय करेगा — लेकिन सुरजीत ठाकुर की सक्रियता और लोकप्रियता को देखते हुए उनका नाम सबसे आगे माना जा रहा है।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
—