रोड़ मे हुए बड़े बड़े गढ्ढो से होने वाले हादसे को रोकने के लिए
कुसुमकसा मंडल अध्यक्ष के पहल से जर्जर रोड का हुआ मरम्मत

रोड़ मे हुए बड़े बड़े गढ्ढो से होने वाले हादसे को रोकने के लिए
कुसुमकसा मंडल अध्यक्ष के पहल से जर्जर रोड का हुआ मरम्मत
दल्ली राजहरा:-
कुसुमकसा मंडल अध्यक्ष के पहल से जर्जर रोड का हुआ जणोउधार
मानपुरचौक मे रोजाना हजारों गाड़ियों का आना जाना होता है N. H 930 रोड मे बड़े बड़े गड्ढे हो जाने के कारण रोजाना कोई ना कोई हादसा होते रहता था जिनकी जानकारी ग्राम वासियों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष को दिया जिस पर तुरत एक्शन लेते हुए भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ मानपुर चौक पहुंचे और वहा से पीडब्ल्यूडी के अधिकारी पूर्णिमा मैडम से बात कर तुरंत रोड को सुधार कर जरा गिट्टी डालने को कहा फिर जिलाधीश श्री मति दिव्या मिश्रा जी से बात कर मंडल अध्यक्ष ने भाजपा कार्यकर्ताओं को मानपुर चौक बुलाया


फिर पी डब्लू विभाग से हाईवे में जीरा गिट्टी लाया और नगर पंचायत कर्मचारी, व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ श्रमदान कर रोड का सुधार किया गया जिसमे नगर पंचायत के उपाध्यक्ष राजू रावटे, पार्षद तारा चंद पाथोड़े,शांतनु मेश्राम, बृजमनी यादव, पूर्व महामंत्री टिकेंद्र साहू, मंडल के उपाध्यक्ष शिवराम सिंन्द्रामे, मंडल के महामंत्री मितेन्द्र वैष्णव, कार्यालय मंत्री संतोष जैन, कार्यकारिणी सदस्य मोती लाल कोचरिया, कमलकांत साहू, रविंद्रपरसगिया, हितेश गुप्ता, बलवत साहू,देहरा राम सहित भाजपा के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे
