BREAKING
- प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती चंद्राकर ग्राम आवास प्रगति सभा में हुई शामिल -  प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने कहा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल की तरह हो घर क... सेवानिवृत्त वित्त नियंत्रक श्री तिलक शोरी का अपने गृहग्राम पहुॅचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य एवं आत्... सेवानिवृत्त वित्त नियंत्रक श्री तिलक शोरी का अपने गृहग्राम पहुॅचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य एवं आत्... 08लाख का ईनामी  नक्सली श्री कांत पुनेम औंधी-मोहला मानपुर संयुक्त एरिया कमेटी का नक्सली कमांडर ग... 08लाख का ईनामी  नक्सली श्री कांत पुनेम औंधी-मोहला मानपुर संयुक्त एरिया कमेटी का नक्सली कमांडर ग... - रासायनिक उर्वरक के अवैध परिवहन पर हुई कृषि विभाग की कार्यवाही हाई स्कूल वासड़ी मेगा पालक शिक्षक बैठक में डीईओ और बीईओ हुए शामिल भारत स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ पानाबरस में, नम्रता सिंह रहीं मुख्य अतिथि भारत स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ पानाबरस में, नम्रता सिंह रहीं मुख्य अतिथि
छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोदरायपुर

यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के बॉस्टन शहर में वैश्विक विधायी सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे विधायक अनिला भेड़िया व नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत

यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के बॉस्टन शहर में वैश्विक विधायी सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे विधायक अनिला भेड़िया व नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत

दल्ली राजहरा :


वैश्विक विधायी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत
0 विधायक अनिला भेड़िया व संदीप साहू सहित 24 राज्य के विधायक पहुँचे
0 विधायकों ने हावर्ड यूनिवर्सिटी का अवलोकन किया


यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के बॉस्टन शहर में वैश्विक विधायी सम्मेलन का आयोजन 4 से 6 अगस्त तक किया जा रहा है। नेशनल कांफ्रेंस ऑफ स्टेट लेजिस्लेटिव इसका आयोजन कर रहा है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत इस सम्मेलन में हिस्सा लेने बॉस्टन पहुंच गए है। बताया गया कि 24 राज्यों के 21 राजनैतिक दलों से संबंधित 130 विधायक इसमें शामिल हो रहे हैं। इस संख्या में एमएलसी को भी नामित किया गया है।


एनसीएसएल का काम वैश्विक स्तर पर विधायकों के सहयोग को बढ़ाने के लिए पहल करने का है। इसमें भारत के विभिन्न क्षेत्रों के विधायकों की भागीदारी मौजूदा सम्मेलन में हो रही है। छत्तीसगढ़ से डॉ. चरणदास महंत के साथ पूर्व मंत्री व विधायक अनिला भेडिय़ा व विधायक संदीप साहू सहभागी बने है। उन्होंने इसे वैश्विक सुशासन की अच्छी परंपरा से सीखने और जनता की सेवा में लगाने का उदाहरण बताया।

खबर के अनुसार विधायकों का समूह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल डेमोक्रेसी, साइबर सिक्युरिटी, वोटर कांफिडेंस और पॉलिसी इनोवेशन जैसे विषयों पर चर्चा में हिस्सा लेगा। अमेरिकी विधायी प्रणाली के बारे में जानकारी और अमेरिका में भारतीय मूल के नेताओं के साथ बातचीत भी इसका एक हिस्सा है।

अमेरिका के बॉस्टन मसकट में यह आयोजन हो रहा है। प्रथम दिवस कांफ्रेंस के संयोजक और एनसीएसएल के संस्थापक डॉ. राहुल वी कराड ने अपनी बात रखी। एक सत्र के बाद सदस्यगण बॉस्टन कन्वेंशन एंड एक्जीबीसन सेंटर पहुंचे। यहां पर समिट का पंजीयन किया गया। इसके पश्चात साधारण सभा हुई और तत्पश्चात सदस्यों ने मसकट के स्टेट हाऊस का भ्रमण किया। बताया गया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के विधायकों ने हावर्ड यूनिवर्सिटी का अवलोकन किया। उन्होंने टीडी गार्डन में एक समारोह में हिस्सा लिया और न्यूटन स्थित अपने बेस कैम्प में उपस्थिति दर्ज कराई।


रतिराम कोसमा

Back to top button
error: Content is protected !!