BREAKING
- प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती चंद्राकर ग्राम आवास प्रगति सभा में हुई शामिल -  प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने कहा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल की तरह हो घर क... सेवानिवृत्त वित्त नियंत्रक श्री तिलक शोरी का अपने गृहग्राम पहुॅचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य एवं आत्... सेवानिवृत्त वित्त नियंत्रक श्री तिलक शोरी का अपने गृहग्राम पहुॅचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य एवं आत्... 08लाख का ईनामी  नक्सली श्री कांत पुनेम औंधी-मोहला मानपुर संयुक्त एरिया कमेटी का नक्सली कमांडर ग... 08लाख का ईनामी  नक्सली श्री कांत पुनेम औंधी-मोहला मानपुर संयुक्त एरिया कमेटी का नक्सली कमांडर ग... - रासायनिक उर्वरक के अवैध परिवहन पर हुई कृषि विभाग की कार्यवाही हाई स्कूल वासड़ी मेगा पालक शिक्षक बैठक में डीईओ और बीईओ हुए शामिल भारत स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ पानाबरस में, नम्रता सिंह रहीं मुख्य अतिथि भारत स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ पानाबरस में, नम्रता सिंह रहीं मुख्य अतिथि
Newsछत्तीसगढ़मोहला-मानपुर

कोतरी नदी से जल भरकर शिवलोक पहुंचे कांवड़िए, गूंजा “बोल बम” का जयकारा

मानपुर विकासखंड के शिवलोक में सावन मास के पावन अवसर पर श्रद्धा और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त कांवड़िए कोतरी नदी से पवित्र जल भरकर लंबी पदयात्रा के बाद शिवलोक स्थित भगवान शिव के मंदिर पहुंचे।

भगवा वस्त्रधारी कांवड़ियों की टोलियों ने “हर हर महादेव” और “बोल बम” के जयघोष से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। जब कांवड़िए ऱास्ते मे पैदल चलकर बोल बम का नारा लगाते शिवलोक मानपुर की ओर आगे बढने लगे, तो दृश्य अत्यंत अलौकिक और श्रद्धा से भरपूर था।


कांवड़ियों ने बताया किजलाभिषेक कर शिवभक्तों ने क्षेत्र की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और शांति की कामना की। स्थानीय ग्रामीणों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा जगह-जगह कांवड़ियों के लिए जल, फल एवं विश्राम की व्यवस्था की गई।
शिवलोक मंदिर समिति द्वारा आज चौथे सोमवार विशेष पूजा-अर्चना, भजन-संध्या एवं रात्रि भंडारे का आयोजन किया गया,हैजिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ को शामिल होने के लिये समिति द्वारा निवेदन किया गया है।

सावन की शिवभक्ति और कांवड़ियों की आस्था ने मानपुर शिवलोक को बनाया आस्था का केंद्र।
*योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट। **

Back to top button
error: Content is protected !!