BREAKING
- प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती चंद्राकर ग्राम आवास प्रगति सभा में हुई शामिल -  प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने कहा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल की तरह हो घर क... सेवानिवृत्त वित्त नियंत्रक श्री तिलक शोरी का अपने गृहग्राम पहुॅचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य एवं आत्... सेवानिवृत्त वित्त नियंत्रक श्री तिलक शोरी का अपने गृहग्राम पहुॅचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य एवं आत्... 08लाख का ईनामी  नक्सली श्री कांत पुनेम औंधी-मोहला मानपुर संयुक्त एरिया कमेटी का नक्सली कमांडर ग... 08लाख का ईनामी  नक्सली श्री कांत पुनेम औंधी-मोहला मानपुर संयुक्त एरिया कमेटी का नक्सली कमांडर ग... - रासायनिक उर्वरक के अवैध परिवहन पर हुई कृषि विभाग की कार्यवाही हाई स्कूल वासड़ी मेगा पालक शिक्षक बैठक में डीईओ और बीईओ हुए शामिल भारत स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ पानाबरस में, नम्रता सिंह रहीं मुख्य अतिथि भारत स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ पानाबरस में, नम्रता सिंह रहीं मुख्य अतिथि
Newsमोहला-मानपुर

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त मिलने पर किसानों ने व्यक्त किया आभार

📍 मोहला, छत्तीसगढ़ | 02 अगस्त 2025
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त प्राप्त होने पर मोहला ब्लॉक के किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कार्यालयों में किसानों की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर योजना के लाभ और पात्रता की जानकारी दी गई।

इस योजना के तहत 5 एकड़ से कम ज़मीन  वाले लघु एवं सीमांत किसानों को हर वर्ष ₹6,000 की सहायता राशि तीन किश्तों में प्रदान की जाती है। किसानों ने बताया कि यह राशि खेती-किसानी के छोटे-मोटे खर्चों के लिए सहायक होती है।

बैठक में कृषि विभाग के अधिकारी, सरपंच व ग्राम सचिव उपस्थित रहे। किसानों ने बताया कि समय पर किश्त मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति में राहत मिलती है और वे खेती में आवश्यक निवेश कर पाते हैं।
जिले के मोहला ब्लॉक के उरवाही के किसान मानशाय बोगा ने ,20वां किश्त मिलने पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि, मै मिले सम्मान निधि से कृषि कार्य मै ही लगाता हूं, पहले के अपेक्षा कृषि कार्य में बहुत सुधार आया है। लघु व सीमांत किसान जिनका 5एकड़ से कमजमीन हैजो इस योजना से जुड़े। हरवर्ष तीन किश्तों में छह हजार रूपये दिये जा रहे हैं लेकर कृषि कार्य को उन्नत बनाकर अपनी आय मे बढ़ोतरी करे।
योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट…

Back to top button
error: Content is protected !!