मोहला मे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का आयोजन।
आज दिनांक 02/08/02025 को
मोहला विकास खंड मोहला सेवा सहकारी समिति मंडी प्रांगण मे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 20वां किस्त, देश के 9करोड़70लाख से अधिक किसानों के खाते मे 20500करोड की राशि का हस्तांतरण किया गया।इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तरप्रदेश के वाराणसी शहर से सीधे प्रसारण पूरे देश मे जिला विकास खंड ग्राम पंचायत स्तर पर किया गया।देश के कृषकों को पी एम किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित करने हेतु मोहला मे व विकास खंड के अन्य पंचायतों मे आयोजन किया गया।





मोहला विकास खंड मे इस योजना से कुल 11668 किसानों को लाभान्वित किया गय। धान मंडी के इस प्रागंण में योगेन्द्र सिंगने, सदानंद तारम,,कृष्णयादव, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी डी एन मंडावी, विभाग के अधिकारी कर्मचारी समिति के कर्मचारी बडी संख्या में किसान भाई उपस्थित रहे। इस अवसर पर मोहला समिति के विभिन्न ग्रामों केजू राम गोटे उरवाही,फन्तुराम दामलेपरसघाट, नकुल सिंह मुंजाल, रितुकुमार निषाद राजाडेरा, कनक राम सलामेहर्राटोला, सोनशाय मण्डावी कोहडापार ,श्री सनकाय मंजियापार ,रामसिंह कुंजामटोला, रेेैनूराम वागिनासुर, श्री सगनूराम (भूरसाटोला) शीतलराम(पाण्डवानी) हरियावसिंह कुंवारदल्ली से उपस्थित रहे।
योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।