BREAKING
- प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती चंद्राकर ग्राम आवास प्रगति सभा में हुई शामिल -  प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने कहा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल की तरह हो घर क... सेवानिवृत्त वित्त नियंत्रक श्री तिलक शोरी का अपने गृहग्राम पहुॅचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य एवं आत्... सेवानिवृत्त वित्त नियंत्रक श्री तिलक शोरी का अपने गृहग्राम पहुॅचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य एवं आत्... 08लाख का ईनामी  नक्सली श्री कांत पुनेम औंधी-मोहला मानपुर संयुक्त एरिया कमेटी का नक्सली कमांडर ग... 08लाख का ईनामी  नक्सली श्री कांत पुनेम औंधी-मोहला मानपुर संयुक्त एरिया कमेटी का नक्सली कमांडर ग... - रासायनिक उर्वरक के अवैध परिवहन पर हुई कृषि विभाग की कार्यवाही हाई स्कूल वासड़ी मेगा पालक शिक्षक बैठक में डीईओ और बीईओ हुए शामिल भारत स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ पानाबरस में, नम्रता सिंह रहीं मुख्य अतिथि भारत स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ पानाबरस में, नम्रता सिंह रहीं मुख्य अतिथि
छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोदरायपुर

शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्ली राजहरा में खुले आम गांजा पीने वाले दैनिक वेतन भोगी

कर्मचारी व कालेज के परिसर में सोने वाले प्रोफेसर पर कठोर कार्यवाही करने एस डी एम को दिया गया ज्ञापन।


दल्ली राजहरा:-

शासकीय नेमीचंद कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय दल्ली राजहरा में खुले आम गांजा पीने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी व अपने कर्तव्यो का निर्वहन करने के बजाय कालेज परिसर में सोने वाले प्रोफेसर पर कठोर कार्यवाही करने हेतु आवेदन पत्र एस डी एम कार्यालय में दिया गया।

उपरोक्त विषयानुसार लेख है की शासकीय नेमीचंद जैन कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय दल्ली राजहरा से अत्यंत विचलित करने वाली खबर की तरफ आपका ध्यान आकर्षित किया जा रहा है। विदित हो की कुछ दिनों पूर्व महाविद्यालय परिसर में बने बरामदा में एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी बड़े इंतमाम के साथ खुले आम गांजा जैसे प्रतिबंधित मादक पदार्थ का सेवन करते हुए पाया गया है वहीं कालेज के एक जिम्मेदार प्रोफेसर पी.के. सिंह अपने कर्तव्यो को तिलांजलि देकर कालेज परिसर में आराम से सोते रहते हैं। जिनका विडियो न्यूज में प्रसारित किया जा रहा है।


माननीय जी महाविद्यालय के जिम्मेदारो की घोर लापरवाहपूर्ण कार्यशैली व गैरजिम्मेदाराना हरकतों से महाविद्यालय के शैक्षणिक पर्यावरण व अनुशासन को गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है वही यहां पर अध्यनरत छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक, शारीरिक तथा मानसिक विकास पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ रहा है। खुलेआम गांजा जैसे मादक पदार्थों के सेवन करने वाले असामजिक तत्वों से छात्र-छात्राओं के जीवन पर भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है क्योंकि ऐसे ही नशेड़ी तत्व आगे चल कर गंभीर अपराधों को अंजाम देते हैं जिस पर समय रहते अकुंश लगाना अत्यंत आवश्यक है।



महाविद्यालय परिसर एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी का बेफिक्र होकर खुलेआम गांजा जैसे मादक पदार्थ का सेवन व दूसरी ओर एक जिम्मेदार प्रोफेसर का कक्षा में अध्यापन कार्य करने की बंजारे परिसर में आराम से सोते रहना यह दर्शाता है की महाविद्यालय की अनुशासन व सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है जो की महाविद्यालय की प्रतिष्ठा को तो धुमिल कर ही रही है, वहां पर अध्यनरत छात्र-छात्राओं के भविष्य व जीवन के साथ भी खिलवाड़ कर रही है।

अतः आपसे सनम्र निवेदन है की महाविद्यालय की प्रतिष्ठा व महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा, शैक्षणिक पर्यावरण, अनुशासन बनाये रखने को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय परिसर में नशा करने वाले दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी व लापरवाह पूर्ण गैरजिम्मेदार प्रोफेसर पर कठोर कार्यवाही करने की असीम कृपा करें ताकी भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो व ऐसे तत्वों पर शासन की कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही का भय भी बना रहे।



प्रतिलिपि:
(०१)- अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी, डौण्डी।

(०२)- कुलपति, शासकीय हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग।

भवदीय

रवि जायसवाल
विधायक प्रतिनिधि
शासकीय नेमीचंद जैन कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय दल्ली राजहरा, जिला- बालोद
छत्तीसगढ़


ज्ञापन सौंपने वालों में:-

प्रशांत बोकड़े जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस, महेन्द्रन अप्पू पूर्व एल्डरमेन, चन्द्र प्रकाश (चन्द्रू), मुरली, मुकेश देवांगन, आनंद भास्कर,

Back to top button
error: Content is protected !!