BREAKING
- प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती चंद्राकर ग्राम आवास प्रगति सभा में हुई शामिल -  प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने कहा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल की तरह हो घर क... सेवानिवृत्त वित्त नियंत्रक श्री तिलक शोरी का अपने गृहग्राम पहुॅचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य एवं आत्... सेवानिवृत्त वित्त नियंत्रक श्री तिलक शोरी का अपने गृहग्राम पहुॅचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य एवं आत्... 08लाख का ईनामी  नक्सली श्री कांत पुनेम औंधी-मोहला मानपुर संयुक्त एरिया कमेटी का नक्सली कमांडर ग... 08लाख का ईनामी  नक्सली श्री कांत पुनेम औंधी-मोहला मानपुर संयुक्त एरिया कमेटी का नक्सली कमांडर ग... - रासायनिक उर्वरक के अवैध परिवहन पर हुई कृषि विभाग की कार्यवाही हाई स्कूल वासड़ी मेगा पालक शिक्षक बैठक में डीईओ और बीईओ हुए शामिल भारत स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ पानाबरस में, नम्रता सिंह रहीं मुख्य अतिथि भारत स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ पानाबरस में, नम्रता सिंह रहीं मुख्य अतिथि
Newsमोहला

दुर्गा चौक मोहला में बजरंग दल व विहिप ने किया राहुल गांधी व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन

मोहला..
जिला मुख्यालय मोहला के दुर्गा चौक में शुक्रवार को बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने राहुल गाँधी व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया। यह प्रदर्शन कथित अवैध धर्मांतरण और केरल की नन को बचाने के नाम पर उसके विरोध में किया गया।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में ईसाई मिशनरियों द्वारा बढ़ते धर्मांतरण को संरक्षण मिला था और हिंदू संस्कृति को आघात पहुंचाया गया। वर्तमान साथ ही, केरल की एक नन को न्याय दिलाने के नाम पर हो रहे कांग्रेस के प्रयासों को “धार्मिक तुष्टिकरण” करार दिया।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा,
“जो धर्मांतरण को बढ़ावा देगा, उसे बक्शा नहीं जायेगा।
“हिंदू संस्कृति के रक्षक बनो, धर्मांतरण पर अंकुश लगाओ!”

कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा। हालांकि विरोध शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, लेकिन इसने स्थानीय स्तर पर राजनीतिक गर्मी जरूर बढ़ा दी है।

बजरंग दल और विहिप के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि धर्मांतरण पर रोक नहीं लगी तो आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर परबजरंगदल विभाग संयोजक सुनील सोनी,बजरंगदल जिला संयोजक वेंकटेश कोठरी,बजरंगदल जिला सह संयोजक खोमान कोठरी,बजरंगदल जिला सुरक्षा प्रमुख निर्मल बुर्रा,जिला विद्यार्थी प्रमुख त्रिलोक कुंभकार,जिला सत्संग प्रमुख प्रमोद,भोजराज देहरी,मोहन कमरों,प्रखंड बालोपासना प्रमुख ओमप्रकाश कुंभकार, हुमन राणा,चौकी प्रखंड संयोजक चित्रेश यादव,जिला धर्म प्रसार प्रमुख अभिमन्यु कुमार, धनेश सिन्हा,विवेक मिश्रा,डामन रावते ,आशीष भुवार्य,कुलदीप यादव,मोहला राज के राजकुमार लाल लक्ष्मेंद्र शाह भूपेंद्र सोरी,उद्धव यदु, बजरंगदल के कार्यकर्ता की उपस्थिति रही।
*मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।

Back to top button
error: Content is protected !!