
शाला प्रवेश उत्सव: कौड़ीकसा हाईस्कूल में उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया कार्यक्रम
, कौड़ीकसा।
ग्राम कौड़ीकसा स्थित शासकीय हाईस्कूल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के शुभारंभ पर शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम में नन्हें मुन्ने बच्चों का पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ तिलक लगाकर, आरती उतारकर और पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ससविता शोरी__ एवं विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच उपस्थित रहे। साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति, पालकगण, ग्रामीण जन और शिक्षकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। स्कूल प्रांगण को रंग-बिरंगी पताकाओं, गुब्बारों एवं स्वागत पोस्टरों से सजाया गया था।











कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत, समूह नृत्य और प्रेरणादायक कविताएं प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि –
“शिक्षा ही वह साधन है जिससे न केवल व्यक्ति का, बल्कि पूरे समाज का उत्थान होता है। छात्र जीवन अनुशासन और मेहनत का प्रतीक है। बच्चे मेहनत करें, समय का सदुपयोग करें और अपने विद्यालय, गांव और जिले का नाम रोशन करें।”
विद्यालय के कौडी कसा केप्राचार्य श्री ने कहा कि विद्यालय परिवार हर छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने हेतु संकल्पित है। विद्यार्थियों को केवल शैक्षणिक ही नहीं, बल्कि नैतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों की भी शिक्षा दी जाएगी ताकि वे एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें।
अंत में आभार प्रदर्शन सहायक शिक्षक ने किया। कार्यक्रम के पश्चात विद्यार्थियों को पठन-पाठन सामग्री, पाठ्यपुस्तकें और मध्यान्ह भोजन भी वितरित किया गया।
यह उत्सव विद्यार्थियों के लिए नए उमंग और ऊर्जा के साथ शिक्षा यात्रा की शुरुआत का प्रतीक बन गया। ग्रामवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग देने का संकल्प लिया।
—