चिखलाकसाछत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोद

वार्ड क्रमांक 13 में हत्या के नियत से घर में घुस कर किया जानलेवा हमला पड़ोसियों के द्वारा थाना जाकर किया आरोपी के ऊपर कार्यवाही करने की मांग।

वार्ड क्रमांक 13 में हत्या के नियत से घर में घुस कर किया जानलेवा हमला पड़ोसियों के द्वारा थाना जाकर किया आरोपी के ऊपर कार्यवाही करने की मांग।

दल्ली राजहरा :

आज सोमवार19/05/25,, को, सुबह 6,बजे वार्ड क्रमांक 13, दल्ली राजहरा,में, आरोपी प्रकाश साहू वार्ड क्रमांक 13,निवासी अपने पडोसी चैन सिह, को, हथोड़े से घर में घुसकर जानलेवा हमला किया, जिससे, चैन सिंह, गभीर रुप से घायल हो गया, जिसे पडोसियो के द्वारा बेहोशी की हालत में नजदीकी,शहिद हास्पीटल, में भर्ती कराया गया है, जिसकी हालत नाजुक बनीं हुईं हैं, आरपी द्वारा, पूर्व नियोजित, तौर पर, चैन सिंह के गुप्तांग पर वार किया है, एवं शरीर के अन्य हिस्से पर गभीर चोट है, पैर से अभी भी, ब्लड रिसाव हो रहा है,

, प्रत्यक्षदर्शी, मोहल्ले वासियों के अनुसार,आरोपी की पत्नी भी, चैन सिंह की पत्नी,सॆ, मारपीट की, और बाल पकडकर,रखने से, वह,अपने पती को, बीच बचाव नहीं कर सकीं,प्रत्यदर्शी,महिलाओं,के,अनुसार कुछ महिलाओं ने उसे बचाने के लिए दौड़ कर छुडवाकर बचाया गया नहीं तो आरोपी उसकी हत्या के नियत से सुबह सुबह जानलेवा हमला किया गया है,, इस घटना से वार्ड वासियों में आक्रोश है जो, रात्रि,8 बजे, राजहरा थाने में सैकड़ों की, सख्या, में,जाकर, आरोपी एवं उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर, कड़ी कार्रवाई की मांग किया, जिसमें राजहरा थाना प्रभारी द्वारा कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है

Back to top button
error: Content is protected !!