क्षेत्रीय विधायक अनिला भेड़िया जी के अथक प्रयास से दल्ली राजहरा के जनता के द्वारा लंबे समय से की जा रही बाईपास सड़क की मांग अंततः होने जा रही है पुरी….!

क्षेत्रीय विधायक अनिला भेड़िया जी के अथक प्रयास से दल्ली राजहरा के जनता के द्वारा लंबे समय से की जा रही बाईपास सड़क की मांग अंततः होने जा रही है पुरी….!
दल्लीराजहरा–
–डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया जी के अथक प्रयास से दल्ली राजहरा के जनता के द्वारा लंबे समय से की जा रही बाईपास सड़क की मांग अंततः पूरी होने जा रही है। शासन के द्वारा बायपास एवं रिंग रोड निर्माण योजना अंतर्गत बायपास एवं रिंग रोड निर्माण से संबंधित कार्यों को अपरिक्षित नवीन मद के रूप में लिया गया है। जिसमें दल्ली राजहरा बायपास सड़क जो की 18 किलोमीटर का होगा के निर्माण कार्य के लिए 500 लाख रुपए की लागत से इसका निर्माण किया जाना है इस कार्य के लिए वर्तमान बजट में अनिला भेड़िया जी के प्रयास से 100 लाख रुपए का प्रावधान किया जा चुका है । साथ ही दल्ली राजहरा शहर के मुख्य मार्ग का भी फोरलेन निर्माण हेतु चार किलोमीटर सड़क के लिए 500 लाख रुपए का लागत राशि रखी गई है जिसमें से बजट प्रावधान 100 लाख रुपया रखा गया है।

इनके अलावा डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र में अनेकों बड़े पुल पुलिया निर्माण एवं सड़कों का मरम्मत जिसमें मुख्य रूप से कुसुमकसा के बस्ती से रेलवे स्टेशन के लिए पुल निर्माण महत्वपूर्ण एवं जनउपयोगी मांग थी जिसे पूरा करने में अनिला भेड़िया जी ने भागीरथी प्रयास किया और सफल भी रही है। दल्ली राजहरा सहित डौंडी लोहारा विधानसभा के नागरिक उनके इस प्रयास से हर्षित है कांग्रेस के पदाधिकारीयों में अशोक बामेश्वर रवि जायसवाल के ईश्वर राव आशुतोष माथुर रतिराम कोसमा संतोष पांडे विल्सन मैथ्यु, प्रशांत बोकाडे, लक्ष्मण प्रसाद शर्मा अभय सिंह तिलक मानकर भूपेंद्र दिल्लीबार सुमृत उर्वशा रोशन पटेल सूरज विभार चंद्रप्रकाश सिंहा प्रीति सिंहा पूसई बाई रुखसाना बेगम टी लक्ष्मी रुक्मणी किशोर महिंद्रा अप्पू पप्पू पंजवानी राकेश जयसवाल दिनेश उर्वशा संजय मेश्राम जितेंद्र मेश्राम जगदीश श्रीवास राजकुमार साहू जयप्�
