मोहला में जिला स्तरीय सक्रिय सदस्य सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न,सरकारी योजनाओं की जानकारी और संगठनात्मक जागरूकता पर रहा मुख्य फोकस

आज मोहला के सामुदायिक भवन में आयोजित जिला स्तरीय सक्रिय सदस्य सम्मेलन में जिलेभर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
जिला उपाध्यक्ष श्री रमेश हिड़में ने “मोदी जी की गारंटी” पर विशेष प्रकाश डाला, जबकि पूर्व जिला अध्यक्ष श्री मदन साहू ने भी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की।
सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संगठन की नीतियों, ज़मीनी कार्यों और समाज सेवा के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर अंबागढ़ चौकी मंडल अध्यक्ष श्री आशीष द्विवेदी जी के पिताजी के निधन पर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।
कार्य क्रम का संचालन श्रीमति संगीता मिश्रा व आभार प्रदर्शन संदानन तारम ने किया। इस अवसर पर जिला , मंडल के पदाधिकारी व सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।*