डौंडीलोहारादल्लीराजहराबालोद
ठेकेदार की लापरवाही के कारण जीवन सेन की पैर की हड्डी टूटी

डौंडीलोहारा,,नगर पंचायत डौंडीलोहारा जो अपने विवादों के कारण सवालिया निशान लगते रहे है व ठेकेदार की लापरवाही के कारण अनेक दुर्घटना इस नगर में आए दिन देखने को मिल रहा है ऐसा ही घटना वार्ड क्रमांक 9में ठेकेदार के द्वारा पाइप लाइन बिछाई गई है जिससे जमीन को खोदकर अंदर पाइप लाइन बिछाई जानी है पर ठेकेदार की लापरवाही की पाइप लाइन को सी,सी रोड के ऊपर लगे जाने से पाइप में मोटर सायकल का टायर टच होने से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है व कल शाम को नगर का जीवन सेन मोटर सायकल से पाइप लाइन के बिछाए गए पाइप में गिर जाने से पैर की हड़डी टूट जाने से पैर फैक्चर हो गया व कल ही इस घटना की जानकारी वार्ड पार्षद को दी गई व ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही कर क्लेम करने की प्रक्रिया को जोर दिया*