जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख ने जिला का गौरव बताया




बालोद,, दल्ली राजहरा लौह नगरी जिसे खिलाड़ियों की नगरी कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी व इस नगर के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर राजहरा व जिला का नाम रोशन कर छत्तीसगढ़ व भारत देश में खेल की दुनिया में अलग नाम का डंका बजाया व इसी राजहरा नगर में 30स्टेट व 9 राष्ट्रीय स्तर का आयोजन एक मिसाल है वेट लिफ्टिंग,पावर लिफ्टिंग व स्टैण्थ लिफ्टिंग व बाडी बिल्डिंग इस आयरन गेम में राजहरा नगर व आसपास क्षेत्र के आदिवासी बच्चों ने इतिहास बनाया व अभी वर्तमान में नेपाल पोखरा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग में राजहरा के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल लाकर भारत देश का नाम गौरवान्वित किया व जीत हासिल कर आने पर भाजपा जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख ने जिला का गौरव बताया,पूर्व जिला अध्यक्ष पवन साहू ने कहा की यह जीत ऐतिहासिक जीत है व राजहरा के खिलाड़ियों ने हमेशा खेल के इतिहास में मिसाल कायम की है व भाजपा नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष हरीश कटझरे ने कहा की राजहरा नगर वास्तव में लौह नगरी नही खिलाड़ियों की नगरी है