
शादी में शामिल होने ससुराल गया था युवक, झाड़ियों में मिली लाश
मोहला । जिले में मोहला थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिरझुटोला में मिले शव की शिनाख्ती मानपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम उरझे निवासी संजीव सलामे के रूप में हुई है। 30 वर्षीय मृतक संजीव विवाहित था, जो अपने ससुराल से लगे गांव बिरझुटोला में झाड़ियों के बीच मृत अवस्था में पाया गया। संजीव की हत्या कर लाश झाड़ियों में फेंके जाने की आशंका के बीच मोहला पुलिस बहरहाल मामले की गहन पड़ताल में जुटी हुई है। मोहला थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल चंद्रा ने उक्ताशय की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि चूंकि शव गांव से लगे झाड़ियों के बीच छुपी पाई गई, इस लिहाज से प्रथम दृष्टया ये हत्या की वारदात प्रतीत हो रही है। हालांकि मृतक के शरीर में किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं है। ऐसे में आशंका इस बात की भी है कि जहर देकर संजीव की हत्या की गई हो।

निरीक्षक कपिल चंद्रा के मुताबिक मौके से बिसरा जांच हेतु भेजा गया है। बिसरा जांच रिपोर्ट आने के उपरांत ही है स्पष्ट हो पाएगा कि ये हत्या है या आत्महत्या अथवा दुर्घटना। बहरहाल पोस्टमार्डम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बता दें कि मृतक संजीव सलामे बीते शनिवार को अपने बोगाटोला स्थित ससुराल में आयोजित शादी में गया हुआ था तथा रविवार से वह लापता था। बुधवार की देर शाम बोगाटोला के करीब ही मौजूद ग्राम बिरझुटोला में गांव से लगे झाड़ियों के बीच संजीव का शव झाड़ियों के बीच ग्रामीणों ने देखा तथा इसकी सूचना मोहला पुलिस को दी गई। सूचना उपरांत रात होने की वजह से शव को मौके से नहीं उठाया जो सका। हालांकि अगले रोज गुरुवार को पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा, बिसरा संग्रहण समेत आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को मौके से उठवा कर मोहला स्थित मर्चुरी लाया गया। शव काफी हद तक सड़ चुकी थी, जानवरों ने भी शव को नोच लिया था। ऐसे में शव की शिनाख्ती नहीं हो पाई थी। पुलिस की गहन पड़ताल के बीच मृत युवक की पहचान उरझे निवासी संजीव सलामे के रूप में हो सकी। बहरहाल पुलिस ने ने पोस्टमार्टम – उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस थाने में मर्ग कायम कर इस संदिग्ध मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट