अध्यक्ष जिला पंचायत मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी ने “मोर दुआर साय सरकार महाभियान के तहत की आवास सर्वे”-

अध्यक्ष जिला पंचायत मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी ने “मोर दुआर साय सरकार महाभियान के तहत की आवास सर्वे”–


प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2025 एक महत्वपूर्ण योजना है। जो गरीब और बेघर परिवारों को पक्का मकान प्रदान कर उनके जीवन स्तर को सुधारने में मदद करती है। आवास प्लस 2.0

सर्वेक्षण के लिए मोर दुआर साय सरकार महा अभियान के तहत आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी ने विकासखंड मोहला की ग्राम पंचायत डूमरटोला जीराटोला की आवास हितग्राही श्रीमती लीलाबाई श्रीमती दशमत भाई श्रीमती लताबाई श्रीमती वेद कुवर के घर पहुंच कर स्वयं मोबाइल ऐप पर सर्वेक्षण किया साथ ही 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर ज्यादा ज्यादा हितग्राहियों को लाभ दिलाने की बात कही इस अवसर पर सीईओ श्रीमती भारती चंद्राकर जिला पंचायत मोहला मानपुर अ.चौकी ,क्षेत्र के जनपद सदस्य श्री तीरथ,सरपंच मधुर सिंह जुरेसिया उप सरपंच हिमालय राम गोस्वामी गांव की प्रमुख वरिष्ठ उदय राम सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
*जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट**