सेवा भावना से संतोष चोपड़ा को सरपंच का सिंहासन दिलाया

डौंडीलोहारा,, डौंडीलोहारा से दो किलोमीटर दूरी पर बसा छोटा सा गांव अंडी जहां संतोष चोपड़ा ने इतिहास रच दिया जानकारी में बता दे की जिस युवक की लोग उनकी बातों को सुनकर मजाक बना दिया करते थे कारण यह युवक हमेशा अपने गांव में कुछ करने व नयी सोच की बात को दस वर्ष पूर्व करता था पर इनकी बातों को कोई सुनता नही था पर यह युवक बातों की परवाह न कर हमेशा गांव के विकास के लिए सरपंच व पंच लोगों को गांव के निर्माण कार्य में बंदरबांट व भ्रष्टाचार की बातों को उजागर करता था व लोहारा नगर में भी आकर हमेशा सेवा भावना व विधायक लोगों से सड़क,बिजली,पानी की मांग अपने गांव के लिए करता था व पत्र व्यवहार कर हमेशा जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराता था पिछले पंचवर्षीय में सरपंच व पंचो द्वारा किसी निर्माण कार्य पर कुछ कमी पाए जाने व निर्माण स्थल की जगह को लेकर गांव का यह युवक अड़चन डाला लिहाजा दो दिनों तक विवादों में रहा व गांव की कच्ची सड़क को लेकर आंदोलन की बात डौंडीलोहारा नगर तक भी फैली पर धीरे धीरे इसके समाज सेवा कार्य व जिद, जुनून,हौसला ने गांव में धीरे धीरे इनकी लोकप्रियता युवाओं में इस कदर फैली की गांव के आइकान बन गए,,लिहाजा ग्राम पंचायत के सरपंच चुनाव में दस वर्षो से समाज सेवा व गांव के लिए सेवा करने की तत्परता ने ग्राम पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक प्रचंड मतो से विजयी बनाया,,गांव के सरपंच संतोष चोपड़ा ने इस जीत को ग्राम वासियों की जीत बताया व कहा की मेरी पहली प्राथमिकता मुलभुत सुविधाएं सड़क,बिजली,पानी व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को आशियाना पक्का बनवाना है व सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता को महत्वपूर्ण बताया व कहा की मेरे सरपंच कार्यकाल में सभी को सामान अधिकार व निर्माण कार्य में लिपापोती व भ्रष्टाचार बर्दाश्त नही की जाएगी,,मनरेगा के तहत हमेशा कुछ कमियां नजर आती है उन सभी कमियों को दूर किया जाएगा ,सरपंच संतोष चोपड़ा ने गांव के युवाओं के लिए कुछ नया करने व उनके स्वास्थ्य व खेलकूद के लिए मैदान को बेहतरीन बनाने की बात कही

