जनपद अध्यक्ष कांति प्रकाश सोनबरसा ने जनपद पंचायत डौंडीलोहारा के सिंहासन पर कब्जा जमाया

जनपद अध्यक्ष डौंडीलोहारा काति प्रकाश सोनबरसा ने जनपद सिंहासन पर जमाया कब्जा
डौंडीलोहारा,, डौंडीलोहारा जनपद पंचायत चुनाव में कांति प्रकाश सोनबरसा ने जनपद क्षेत्र क्रमांक 8से भाजपा समर्थित सदस्य प्रत्याशी के रुप में चुनावी मैदान में बिसहीन बाई देशमुख,चुम्मन दिनेश साहू,किरण बाई लोन्हारे,सुश्री पुजा देशमुख को चुनावी महासंग्राम में अपनी बेहतरीन राजनितिक कौशल व क्षेत्र में अलग पहचान बनाकर क्षेत्र की जनता के बीच अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रही व चारों प्रत्याशी को पछाड़ कर जीत हासिल की व भाजपा के सभी जनपद सदस्य जो विजयी हुए उनमें 16जनपद सदस्य ने कांति प्रकाश सोनबरसा को अपना जनपद अध्यक्ष के रुप में समर्थन देने की बात कही व कांग्रेस के टिकम बरसन निषाद को पटकनी देते 7वोट से विजयी हासिल कर जनपद पंचायत चुनाव के अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया,,

कांति सोनबरसा के इस जनपद अध्यक्ष के पद पर काबिज ऐतिहासिक जीत में जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख की बेहतरीन राजनितिक चक्रव्यूह,देवरी मंडल के विवेक वैष्णव,पूर्व मंडल अध्यक्ष,जयलाल मालेकर पूर्व जनपद अध्यक्ष डौंडीलोहारा रुपेश सिन्हा व संगठन के पदाधिकारियों ने बेहतरीन रणनिती बनाकर जनपद पंचायत पर विजयी हासिल की