BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
अंबागढ़ चौकीछत्तीसगढ़मोहला-मानपुर

गुबियागढ मे शालेय स्वर्ण जयंती मे शामिल हुये विधायक मंडावी

गुबियागढ़ में शालेय स्वर्ण जयंती में शामिल हुए विधायक मंडावी

शिक्षा के प्रति जागरूक समाज देश के नवनिर्माण में अहम हिस्सेदार: विधायक मंडावी

मोहला – शनिवार को मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुबियागढ़ ग्राम पंचायत मुरारगोटा में विधायक इंद्रशाह मंडावी दौरे पर रहे जहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। अवसर था ग्राम गुबियागढ़ मे शासकीय प्राथमिक शाला का 50 वर्ष पूर्ण होने पर पालक सम्मेलन एवं शालेय स्वर्ण जयंती समारोह का जहां शामिल हुए जिसे शिक्षकों एवं समस्त ग्रामवासियों के द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया साथ ही स्कूली बच्चों के द्वारा खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जिससे कार्यक्रम में चार चांद लग गया। बच्चों एवं ग्रामीणों ने हर्षोल्लास के साथ पालक सम्मेलन एवं स्वर्ण जयंती मनाया गया।

इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए विधायक इंद्रशाह मंडावी ने कहा कि जीवन में शिक्षा प्राप्त करना अति आवश्यक है, शिक्षा से ही परिवार समाज एवं गांव का उत्थान होगा। अशिक्षा से केवल पिछड़ापन आ सकता है। वनांचल दुरस्त क्षेत्र में शालेय स्वर्ण जयंती का आयोजन इस क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जुड़ाव को दर्शाता है। पालक अपने नौनिहालों के अच्छी शिक्षा के लिए अगर चिंतित है तो यह चिंता जायज है। शिक्षा ने हमे मजबूत समाज दिया है। देश को प्रदेश को चलाने वाले शिक्षित हो जानकर हो तभी देश प्रदेश और गांव के लिए भी सही नीति निर्णय लिए जा सकते है। शिक्षा का अभिप्राय केवल पुस्तकिय ज्ञान से नहीं है हमें हर जगह से शिक्षा प्राप्त होती है जीवन में जितनी भी सकारात्मक चीजें हो रही है सभी शिक्षा देती है। खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां, सामाजिक गतिविधियां सबसे हमे शिक्षा मिलती है। प्यारे बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करे साथ ही मैं पालकों से निवेदन करूंगा कि अपने बच्चों को पढ़ाई करने के लिए स्कूल अवश्य भेजे।

विधायक ने क्षेत्रवासियों को कहा कि विधायक होने के नाते क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं होने देंगे। मैंने हमेशा जनहित की समस्याओं के समाधान के लिए शासन और प्रशासन से सफल प्रयास किया हूं। आप सबके आशीर्वाद से मुझे पुनः क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है आप सबके मांग अनुरूप क्षेत्र के विकास में भागीदार रहूंगा। आप सबका सहयोग लगातार मिलता रहे, वर्तमान सरकार के नीति निर्णयों से प्रदेशवासी महंगाई से परेशान है दिनों दिन महंगाई बढ़ने के कारण आम और मध्यमवर्गीय लोगों को दैनंदिनी के चीजों को बड़ी मुश्किल से खरीदी कर पा रहे है। भाजपा सरकार ने 9 महीने में ही लोगों को परेशान कर डाला है। महतारी वंदन के नाम पर हजार रुपए राशि देकर लोगो को दूसरे क्षेत्रों में तथा महंगाई के माध्यम से इससे अधिक राशि वसूल रहे है जो गलत है।

इस अवसर पर सईदा खान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मानपुर, चाणक्य मेरिया सदस्य जनपद पंचायत मानपुर, रामबाई मंडावी सरपंच मुरारगोटा, रतिराम मंडावी पूर्व सरपंच मुरारगोटा, संतुराम मंडावी सरपंच दोरबा एवं ग्राम के माता, बहनें एवं समस्त ग्रामवासी अधिक संख्या मे उपस्तिथ रहे।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।

Back to top button
error: Content is protected !!