BREAKING
- पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती चंद्राकर ग्राम आवास प्रगति सभा में हुई शामिल
Newsअंबागढ़ चौकीछत्तीसगढ़मोहला-मानपुर

जिलाभाजपा इकाई द्वारा “आपातकाल” पर होगी विशेष प्रेस वार्ता**

अंबागढ़ चौकी। भारतीय जनता पार्टी जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी द्वारा 24 जून 2025 को एक विशेष प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है। यह प्रेस वार्ता ऐतिहासिक आपातकाल विषय पर केंद्रित होगी, जिसमें उस दौर के दमनकारी निर्णयों और लोकतंत्र पर पड़े प्रभावों पर प्रकाश डाला जाएगा।

प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे श्री मधुसूदन यादव, जो वर्तमान में राजनांदगांव नगर निगम के महापौर हैं तथा पूर्व में सांसद भी रह चुके हैं। कार्यक्रम का आयोजन अंबागढ़ चौकी स्थित विश्राम गृह (रेस्ट हाउस) में दोपहर 2.30 बजे किया जाएगा।

भाजपा जिला अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह ने जिले के समस्त मीडिया प्रतिनिधियों से इस महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता में उपस्थित होकर लोकतंत्र के इतिहास पर प्रकाश डालने के इस प्रयास में सहभागिता की अपील की है।

यह प्रेस वार्ता न केवल राजनीतिक चर्चा का केंद्र बनेगी, बल्कि युवाओं और नागरिकों को लोकतंत्र की वास्तविकता और उसकी रक्षा के संकल्प की याद भी दिलाएगी।
योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!