BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
छत्तीसगढ़डौंडीलोहारादल्लीराजहराबालोद

युवराज लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम एवं जिला भाजपा उपाध्यक्ष देंवेंद्र जायसवाल ने दुःखी परिजन के घर जाकर

भाजपा प्रतिनिधि द्वारा दिए 10 हजार रुपये की राशि सहयोग के रूप में प्रदान किये।

डौंडी लोहारा :-

लोहारा से समीपस्त ग्राम भेड़ी में 3 वर्ष के बच्चे की नाले में बह जाने से हुई थी मौत

पूरे क्षेत्र के लिए यह दुखद घटना है और भेड़ी ग्राम के अनेक सभी जन मेरे परिवार का हिस्सा है :- युवराज लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम

डोण्डी लोहारा :- लोहारा से समीपस्त ग्राम भेड़ी में 3 वर्ष के बच्चे की नाले में बह जाने से हुई थी मासूम नैतिक सिन्हा की हुई थी मौत

,वही एक तरफ देखा जाय तो प्रशासन द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा भेड़ी में 3 साल के बच्चे की मौत के मामले में कार्यकर्ता और सहायिका को निलंबित कर दिया गया है। परिजनों ने बताया कि मंगलवार को तीन वर्ष का नैतिक सिन्हा आंगनबाड़ी गया हुआ था। फिर वह दोपहर में खेलते खेलते नाले के पास चला गया और बह गया। जिसकी शव बुधवार को मिली।

शोकाकुल परिजन के ग्राम भेड़ि निवास जाकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र जायसवाल एवं लाल निवेन्द्र ने जाकर शोक प्रकट करते हुए शोकाकुल परिवार को सांत्वना दिए । युवराज लाल निवेंद्र सिंह तथा भाजपा प्रतिनिधि द्वारा 10000 रुपए की राशि सहयोग के रूप में दिया गया जिसमे भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र जयसवाल युवराज लाल निवेंद्र सिंह टेकाम ,हीरा ठाकुर जी, सुमेंद्र देशमुख , युवा नेता निखिल शर्मा, प्रकाश साहू, हिरेंद्र गायकवाड, देवदेवागन ,भुवन यादव , रूद्र साहू तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Back to top button
error: Content is protected !!