छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद

लौह नगरी दल्ली राजहरा के शिव संस्कार धाम और बोल बम कांवड़िया समिति के भक्तों के द्वारा

होगी बाबा धाम कावड़ यात्रा और जाएंगे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या ।

दल्लीराजहरा :-

लौह नगरी दल्ली राजहरा के शिव संस्कार धाम, एक धार्मिक स्थल है l जहां पर हिंदू धर्म से संबंधित विभिन्न संस्कार किए जाते हैं इस संस्कार धाम में प्रतिदिन सुबह-शाम भक्तों का पूजा अर्चना करने के लिए ताता लगा रहता है l खासकर सोमवार के दिन तो भोर से ही लोगों का महादेव को जल अभिषेक करने के लिए तथा पूजा अर्चना के लिए आना-जाना लगा रहता है ।

प्रतिवर्ष की भांति
इस वर्ष भी भगवान महादेव की जल अभिषेक करने के लिए शिव संस्कार धाम बोल बम कांवरिया समिति के 72 भक्तों की जत्था शिव संस्कार धाम के कोषाध्यक्ष एवं संरक्षक हेमशंकर के नेतृत्व में 22 जुलाई 2024 दिन सोमवार को दोपहर 1:30 बजे बाबा धाम कावड़ यात्रा के लिए निकलेगी यह जत्था मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या की भी यात्रा करेगी ।

शिव संस्कार धाम के संरक्षक एवं कोषाध्यक्ष हेम शंकर साहू जीके नेतृत्व में हर वर्ष कांवड़ यात्रा लेकर दल्ली राजहरा के शिव भक्त बाबा बैजनाथ को जाते हैं l लगातार भक्तों की संख्या हर वर्ष बढ़ती जा रही है l बहुत अच्छी व्यवस्था के साथ महिलाएं भी कावड़ यात्रा के लिए जाती है और भगवान शिव को जलअभिषेक करती है l यात्रा का शुभारंभ शिव संस्कार धाम मे आशुतोष भगवान शिव जी की पूजा अर्चना के साथ होगी।

बोल बम प्रमुख रूप से जाने वाले श्रद्धालु जे आर यादव,हेमशंकर साहू,अतुल ललवानी ,आशीष साहू ,जय लालवनी रमेश रावटे, मदन देवागन, संतोष सिन्हा,सुशील, हेमंत डेवहारी, नरासिग,डोमन साहू,संजय दर्रो,हरिवंश कुमार कांति सेन,लक्ष्मी, रेखा साहू,कांति साहू, है श्रद्धालुओं का कहना है कि
,देवघर की नगरी मे महादेव की कृपा बरसती है। इसीलिए सावन महीना मे यहां जाने को,हर शिव भक्त तरसते है ।

Back to top button
error: Content is protected !!