बालोद जिला प्रभारी मंत्री का किया आभार –योगेंद्र सिन्हा (गाँधी ) प्रदेश राजनीतिक प्रकोष्ठ सहसयोंजक कलार समाज
बालोद जिला प्रभारी मंत्री का किया आभार –योगेंद्र सिन्हा (गाँधी ) प्रदेश राजनीतिक प्रकोष्ठ सहसयोंजक कलार समाज
योगेंद्र सिन्हा (गाँधी )कलार समाज के प्रदेश राजनितिक प्रकोष्ठ के सहसंयोजक
बालोद जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा जी से मुलाक़ात कर कुछ दिन पहले सिन्हा समाज की महिला पार्षद को कांग्रेस के कुछ महिला लोग घर से निकाल कर रोड मे लड़ाई झगड़ा किया उसी समय NH रोड से ट्रक जा रहा था हो सकता हैँ वो बड़ा हदसा हो जाता ये सब नजारा थाना प्रभारी व अन्य जवान लोग सब देख रहे थे कोई बिच बचाव करने भी नहीं आया और पार्षद के द्वारा ज़ब थाना मे रिपोट करने गए तो थाना प्रभारी पार्षद के साथ अच्छा व्यवहार नहीं की इस पुरे विषय को बालोद प्रभारी विजय शर्मा जी को वीडियो फुटेज दिखा कर योगेंद्र सिन्हा (गांघी )ने पुरे मामले को अवगत कराया ।
और थाना प्रभारी डी. के कुर्रे को तुरत प्रभाव से मुक्त करने का आग्रह किया इस घटना से पूरा सिन्हा समाज अपने आप मे असहज महसूस कर रहा था पर आज प्रभारी मंत्री के आने से आज पुरे समाज को न्याय मिला सिन्हा समाज के प्रदेश राजनितिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक योगेंद्र सिन्हा (गांघी ) ने प्रभारी मंत्री व भाजपा के जेस्ट व श्रेष्ठ नेताओं को धन्यवाद किया।