चिखलाकसाछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद
महिला बालविकास आगन बड़ी के कार्यकर्ताओं कों किया गया इब्राहिम द्वारा वृक्ष वितरण
महिला बालविकास आगन बड़ी के कार्यकर्ताओं कों किया गया इब्राहिम द्वारा वृक्ष वितरण
एक पेड़ माँ के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी जी के अहवान पर चिखलाकसा आगन बड़ी में समस्त कार्यकर्ता को फलदार व छायादार वृक्षों को मुख्यअतिथि नगर पंचायत चिखलाकसा के उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम सैय्यद के हाथों से वितरण किया गया इब्राहिम ने कहा मेरा हर एक व्यक्ति से अपील है एक पेड़ माँ के नाम सभी कोई लगाये जिससे वातावरण दूषित होने से बचेंगा हमने कोरोना काल में आक्सीजन की कमी से कितनो की मृत्यु होते देखा है
दोबारा ऐसा दिन न आए इसलिए पेड़ लगाये सारा जहां हरा भरा हो जाये जिसमे उजस्थित सेक्टर सुपर वाइजर सरोज सहारे कार्यकर्त्ता निशा मरकाम, अनीता, सविता विश्वास, माधुरी रथ, फूलबाशन, वीणा धनकर, मनीषा, अर्चना, तुलेशवरी आदि लोग सम्लित हुवे |