BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
Newsछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद

सौरभ लुनिया बने बालोद जिला एथ‌लेटिक्स स्पोर्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष ।

बेहतरीन खेल मैदान,खिलाड़ियों को आवश्यक खेल सुविधा व खेल सामग्री शासन से मुहैया करना उद्देश्य -सौरभ लुनिया

सचिव पद की जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बालमुकुंद सिंह के हाथ।

दल्लीराजहरा –

जिला एथलेटिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन बालोद का साधारण सभा की बैठक स्थानीय बीएससी गेस्ट हाउस में किया गया जहां जिला एथलेटिक्स स्पोट्स एसोसिएशन का कार्यकाल 3 वर्ष पूर्ण हो जाने के कारण चुनाव कराया गया।

इस चुनाव प्रक्रिया के लिए छ.ग. एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव श्री अमरनाथ सिंह द्वारा रविराजा संयुक्त सचिव छ ग एथलेटिक संघ के आबजवर नियुक्त किया गया।
चुनाव प्रक्रिया के लिए सुदर्शन सिंह ने चुनाव आवर्जवर रविराजा को चुनाव कराने के लिए आमंत्रित किया। श्री रविराजा ने चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ किया अध्यक्ष पद पर सौरभ लुनिया सर्वसम्मति से नियुक्त हुए।

उपाध्यक्ष सपन जेना
उपाध्यक्ष पद के लिए श्रीमती रंजना साहू,सचिव बाल मुकुंद सिंह,कोषाध्यक्ष मनोज दुबे (पिंटू)
संयुक्त सचिव पायल दिल्लीवार एवं कार्यकारणी सदस्य सुदर्शन कुमार सिंह का नाम मनोनीत किया गया है जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष सौरभ लुनिया ने कहा कि वह अपने दायित्व का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाह करेंगे तथा दल्ली राजहरा लौह नगरी के साथ-साथ खेल नगरी भी है l दल्ली राजहरा से कई खिलाड़ियों निकाल कर देश और राज्य का नाम भी ऊंचा किए हैं l यहां बेहतरीन खेल मैदान है।

इन खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधा खेल सामग्री मुहैया कराने के लिए मैं शासन को मांग रखूंगा तथा मुझे पूरी उम्मीद है कि प्रशासन मेरी बात पर दल्ली राजहरा में सुविधा बढ़ाने में अपनी सहमति देंगे l खिलाड़ियों के लिए सुविधा बढ़ाने कि श्री सुदर्शन कुमार सिंह को डिस्ट्रीक एथलेटिक्स स्पोट्स एसोसिएसन बालोद के ट्रेक्नीकल चेयरमैन एवं बालोद जिले के खिलाड़ियो को ट्रेनिंग कोचिंग देने के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया गया। इस दौरान जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष शेखर गुप्ता एवं एथेलेटिक्स तारा सिंह भी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!