भाजपा नेता सौरभ लूनिया का जन्मदिन पूरे बालोद जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया।
जगह जगह युवाओं ने स्वागत किया केक काटे वृद्धाश्रम में जाकर सौरभ लूनिया ने लिया बुजुर्गो से आशीर्वाद
यूवा साथियों के द्वारा धूम–धाम
से मनाया गया युवा नेता का जन्मदिन
दल्लीराजहरा:–
युवा मोर्चा बालोद शहर मंडल व दल्लीराजहरा यूवा साथियों के
द्वारा भाजपा नेता और नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी ,समाजसेवी सौरभ लुनिया के जन्मदिन पर वृद्ध आश्रम बालोद में फल वितरण किया गया।
सौरभ लुनिया ने अपने जन्मदिन पर किए गए इस विशेष नेक कार्य के लिए सभी साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और आने वाले साल में इससे भी अच्छे तरीके से वृद्धा आश्रम में अपनी सेवाएं देकर वद्धाओं का आशीर्वाद प्राप्त करने की बात कही।
सर्वप्रथम लूनिया ने प्रभात में पूजा अर्चना आशीर्वाद प्राप्त की तत्पश्चात सौरभ लुनिया बालोद के वृद्धा आश्रम के लिए प्रस्थान हुए जहां उन्होंने वृद्धाओं को फल वितरण किया इसके बाद युवा साथियों ने जगह जगह केक काटकर और सामाजिक कार्यों को कर सौरभ लुनिया का जन्मदिन को धूमधाम से मनाया।
इस दौरान इस अवसर पर कमलेश सोनी, संतोष कौशिक नरेन्द्र सोनवानी गिरिजेश गुप्ता अमित दुबे संतोष पाठक मनोज चंद्रकार गौतम तुषार ढीमर आदि धुवे गौतम माधवानी कमल बजाज रवि माधवानी नीरज माधवानी युवा मोर्चा समस्त बालोद शहर के कार्यकर्तागण वा दल्ली राजहरा के युवा साथि उपस्थित रहे।