BREAKING
राजनांदगांव विभाग अंतर्गत अंबागढ़ चौकी जिला में संतों की सामाजिक समरसता यात्रा की समय एवं स्थान सारण... - जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष/ जनपद सदस्य, सरपंच, पंच पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओ... - महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का हुआ वृहद सम्मान समारोह संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव..
अंतागढ़छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोद

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी पहुँचे राजहरा व्यापारियों ने रखी अपनी बात…

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी पहुँचे राजहरा व्यापारियों ने रखी अपनी बात…

दल्लीराजहरा-

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी दल्ली राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविन्द वाधवानी के निवास पहुँचे वहां व्यापारियों व भाजपा के लोगो ने की मुलाक़ात | व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने श्री उसेंडी जी के पास अपने राजहरा की समस्याओं को ले कर बात रखी है व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल,अशोक लोहिया, महामंत्री संदीप गोगड़ व कोषाध्यक्ष महावीर चोपड़ा ने निवेदन करते हुवे कहा कि हमारे दल्ली राजहरा की समस्याओं को आप आने वाले दिन में विधानसभा में रखने के लिए निवेदन किया है जैसे कि जमीन डायवर्शन के लिए बहुत चक्कर काटना पड़ता है और बहुत ज्यादा ही समय लगता है।

केन्द्रीय विद्यालय, सौ बिस्तर हॉस्पिटल , बाई पास और भी बहुत समस्याओं को ले कर चर्चा हुई श्री उसेंडी ने जल्द ही मुख्यमंत्री के पास व्यापारी संघ के पदाधिकारियों को साथ ले जा कर मुलाकात कर अपनी बात रखने का अस्वासन दिया | वही व्यापारी संघ के अध्यक्ष व पूर्व मंडल अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने अपनी बात रखते हुवे कहा कि हमारे भाजपा के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता जो बहुत ही तकलीफ से गुजर रहे है उनको मुख्यमंत्री आर्थिक कोष से सहयोग करवाने हेतू निवेदन किया उसेंडी जी ने अस्वासन दिया है कि जल्द ही मुख्यमंत्री को पत्र भेजेंगे कहाँ | श्री उसेंडी के आगमन पर मुख्य रूप से गोविन्द वाधवानी , विशाल मोटवानी, रमेश जैन, गीता मरकाम,विजयभान, जनार्दन, जयदीप गुप्ता, स्वाधीन जैन, आशीष लालवानी, अशोक लोहिया, प्रेम जायसवाल, संदीप गोगड़, महावीर चोपड़ा,आलोक जैन आदि लोग उपस्थित थे |

Back to top button
error: Content is protected !!