BREAKING
शासन प्रशासन मे जाति को लेकरसोनझरी समाज रायपुर जाकर प्रदेश अध्यक्ष व संगठन मंत्री जी की सौजन्य मुलाक... जिला भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी के दायित्व मेसंगठन में बिताए चार सालों का अनुभव साझा किया– जिला भाजपा... जिला भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी के दायित्व मेसंगठन में बिताए चार सालों का अनुभव साझा किया– जिला भाजपा... जिला भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी के दायित्व मेसंगठन में बिताए चार सालों का अनुभव साझा किया– जिला भाजपा... जिला भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी के दायित्व मेसंगठन में बिताए चार सालों का अनुभव साझा किया– जिला भाजपा... मोहला ग्राम पंचायत मे सरपंच गजेन्द्र पुरामे ने स्वतंत्रता दिवस पर फहराया तिरंगा.. जन दर्शन मे विभिन्न मांगो एवं शिकायतों को लेकर पहुंचे ग्रामीण जन दर्शन मे विभिन्न मांगो एवं शिकायतों को लेकर पहुंचे ग्रामीण जन दर्शन मे विभिन्न मांगो एवं शिकायतों को लेकर पहुंचे ग्रामीण जन दर्शन मे विभिन्न मांगो एवं शिकायतों को लेकर पहुंचे ग्रामीण
चिखलाकसाछत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोद

नगर पंचायत चिखलाकसा अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के साथ इंजीनियर द्वारा किया गया अभद्र व्यवहार

अध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर से शिकायत कर कड़ी कार्यवाही करने और इंजीनियर को हटाने को किया मांग।


स्कूल का निर्माण एक साइड से की जाए की गई मांग,ताकि सुरक्षित रहे खेल मैदान।


चिखलाकसा:–

नगर पंचायत चिखलाकसा शा.उ.मा.वि. चिखलाकसा में अतिरिक्त कमरा बनना स्वीकृत हुआ है जो कि स्कूल के एक साईड से बनाया जाए ताकि सामने बच्चों के खेल मैदान खाली रहे। ऐसा अध्यक्ष/उपाध्यक्ष द्वारा कहे जाने पर पटेल इंजीनियर द्वारा तुम लोग जैसा बोलोगे वैसा नहीं होगा हमें जहां बनाना है।


हम वहीं बनायेगे, तुम लोग के पास बुध्दि नहीं है इस तरह से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मैं आपका काम नहीं करूंगा मैं जा रहा हूं ऐसा चिल्लाते हुए भड़क कर चला गया। जिस पर जनप्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर से मिलकर शिकायत दर्ज की व उसे हटाकर दूसरे इंजीनियर को नियुक्त किया जाए व उस पर कड़ी कार्यवाही की जाये इसकी मांग की गई।

नगर पंचायत चिखलाकसा अध्यक्ष श्रीमती भिखी मासिया ने बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार कई वर्षो के प्रयत्न के बाद स्कूल निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है, उस कार्य पर अढचने आ रही है। हम आदिवासी नेताओं पर दबाव डालकर हमें अपमानित किया जा रहा है इस अत्याचार को देखते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाये। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भिखी मसिया, उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम सैयद, पार्षद ताराचंद पाथोडे कुंती देवांगन, संगीत साहू,लीला डरसेना,शांतिबाई रावटे व आदि मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!