BREAKING
पानी की समस्या को देखते वार्ड 12व 13में बोर खनन किया गया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का स्थापना दिवस मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिले में एक ऐतिहासिक और प्रेरणा... भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का स्थापना दिवस मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिले में एक ऐतिहासिक और प्रेरणा... शासकीयकरण की मांग: सचिवों की हड़ताल को मोहला-मानपुर विधायक ने बताया जायज बालोद नगर पालिका वार्ड क्रमांक 1पाररास में भाजपा स्थापना दिवस मनाया गया अरजपुरी के बेटे CRPF से रिटायर हो कर पहुंचे जवान ग्रामीणों ने फूल हार से किया स्वागत भाजपा पार्षद पुष्पा ईश्वर साहू ने शाला का किया निरीक्षण जस गीत    ...सुविचार.... साहू समाज का किया सम्मान टिचर्स एसोशिएशन ने वित्त मंत्री को भेजा मांग पत्र
कांकेरछत्तीसगढ़डौंडीलोहारादल्लीराजहराबालोद

गुप्ता चौक में राजहरा व्यापारी संघ ने किया नवनिर्वाचित सांसद भोजराम का ऐतिहासिक स्वगात व सांसद को तौला लड्डू से

गुप्ता चौक में राजहरा व्यापारी संघ ने किया नवनिर्वाचित सांसद भोजराम का ऐतिहासिक स्वगात व सांसद को तौला लड्डू से

दल्लीराजहरा :-

दल्लीराजहरा राजहरा व्यापारी ने 20 जून 2024 को राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविन्द वाधवानी के नेतृत्व में शहर के ह्रदय स्थल गुप्ता चौक में आज कांकेर लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद भोजराम नाग का ऐतिहासिक स्वगात किया गया जिसमें राजहरा व्यापारी संघ के मंच में पर आज नवनिर्वाचित सांसद भोजराज नाग के साथ प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू , भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर , लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम, जिला महामंत्री राकेश यादव, व्यापारी संघ के संरक्षक झुमरमल छाजेड़ व व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी मंचस थे।

व्यापारी संघ के इस स्वागत कार्यक्रम में  साहू समाज , सेन समाज , मुश्लिम समाज , सिन्धु समाज , कुर्मी समाज , मानिकपुर समाज एवं अन्य सामाज के प्रमुखों ने फूल माला पहना कर सांसद भोजराम का स्वगात किया गया। साथ ही राजहरा व्यापारी संघ द्वारा सांसद भोजराज नाग को तराजु में लड्डू में तौला गया वही लड्डू को आम जनता को बाटा गया।

  व्यापारी संघ के इस स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुदेश सिंग, राजू कुकरेजा, राजेश दशोडे , सुरेश जायसवाल, शीतल नायक , गीता मरकाम,टी ज्योति,प्रमिला परकार, मंजीत कौर, रमेश जैन , विशाल मोटवानी, मनोज दुबे, मुस्ताक अहमद, विजयभान सिंह, जयदीप गुप्ता, स्वाधीन जैन, आशीष लालवानी ,हितेश कुमार, ललित जैन, मुकेश ख़ास व व्यापारी संघ से अशोक लोहिया, राघवेंद्र शर्मा, संदीप गोगड़, महावीर चोपड़ा, प्रेम जायसवाल, आलोक जैन ,अमित जायसवाल, क्रांति जैन, बादशाह लालवानी आदि सैकड़ो की संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!